तीर्थ क्षेत्र कमेटी के राष्ट्रीय कार्याध्यक्ष व महामंत्री राजेंद्र गोधा जी (समाचार जगत) का कोविड से देवलोकगमन

0
1558

भारतवर्षीय दिगंबर जैन तीर्थ क्षेत्र कमेटी के राष्ट्रीय कार्याध्यक्ष व महामंत्री हम सभी के प्रेरणास्रोत, सरल स्वभावी, मृदुभाषी, उज्ज्वल व्यक्तित्व के धनी, सेवाभावी, कर्मठ कार्यकर्ता व दूरदृष्टा श्रीमान् राजेंद्र गोधा जी (समाचार जगत दैनिक के मुख्य संपादक) जयपुर, श्री महावीर दिगम्बर जैन शिक्षा परिषद जयपुर के अध्यक्ष , श्री आदर्श दिगम्बर जैन संस्कृत महाविद्यालय श्री महावीरजी के अध्यक्ष ,राजस्थान जैन युवा महासभा जयपुर के परम संरक्षक का कोविड से देवलोकगमन हो गया है।

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी गोधा जी के निधन पर शोक व्यक्त किया है. उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा कि प्रदेश के वरिष्ठ पत्रकार और समाचार जगत के सम्पादक श्री राजेंद्र गोधा के निधन की खबर दुखद है. काफी दिनों से वे अस्पताल में एडमिट थे, उनके स्वास्थ्य को लेकर मैं परिवार के सम्पर्क में था, दो दिन पहले ही उनके पुत्र से स्वास्थ्य की जानकारी ली थी.

पत्रकारिता एवं सामाजिक क्षेत्र में उन्होंने उल्लेखनीय योगदान दिया. उनका निधन पत्रकारिता जगत के लिए बड़ी क्षति है. ईश्वर से प्रार्थना है शोकाकुल परिजनों तथा स्व. श्री गोधा के मित्रों को यह आघात सहने की शक्ति दें एवं दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें.

24 अप्रैल से वरिष्ठ पत्रकार राजेंद्र गोधा का दुर्लभजी अस्पताल में ट्रीटमेंट चल रहा था:

जानकारी के मुताबिक 24 अप्रैल से वरिष्ठ पत्रकार राजेंद्र गोधा जी का दुर्लभजी अस्पताल में ट्रीटमेंट चल रहा था. वो कोविड के बाद दूसरी अन्य बीमारियों से जूझ रहे थे. राजेंद्र गोधा जीसमाचार जगत के प्रकाशक व संपादक हैं. उनके निधन की खबर आते ही पत्रकारिता जगत में शोक की लहर छा गई है. सभी वरिष्ठ पत्रकारों ने गोधा के निधन को ना सिर्फ पत्रकारिता जगत वरन संपूर्ण समाज की अपूरणीय क्षति बताया है. इसके अलावा भी कई नेताओं ने इसे समाज के लिए बहुत बड़ी क्षति बताया है. गोधा राजनैतिक विश्लेषक, चिंतक, विचारक, ओजस्वी वक्ता, मृदुभाषी और अच्छे लेखक थे.

राजेंद्र गोधा जी का असामयिक निधन समस्त दिगंबर जैन समाज के लिए अपूरणीय क्षति है, उनकी रिक्तता को कोई पूरा नहीं कर कर सकता है, उनके योगदान को सदैव स्मरण किया जाएगा।

वास्तविक रुप से ऐसे कर्मठ लोगों का कोरोना महामारी में हम सब से बिछड़ जाना बहुत ही गहरा आघात पहुंचाता है। हम सब भगवान महावीर स्वामी से यही प्रार्थना करते हैं कि दिवंगत आत्मा को अपने चरणों में यथोचित स्थान प्रदान करें और शोकाकुल परिवार को यह दुख सहन करने की शक्ति मिले।