शिखरजी में फिर शुरू होगी सफाई, बनी नई कमेटी : विवाद के कारण पार्श्वनाथ स्वच्छता समिति पिछले 13 जून से सफाई का कार्य छोड़ चुकी

0
778

विश्व प्रसिद्ध तीर्थ स्थल मधुबन स्थित गेस्ट हाउस में गुरुवार को ग्रामीणों व संस्थाओं के प्रबंधकों की एक आमसभा का आयोजन मुखिया निर्मल तुरी की अध्यक्षता में आयोजित की गई। उपस्थित लोगों ने मधुबन में फैल रहे गंदगी पर विचार विमर्श किया।

मुखिया तुरी ने बताया की मधुबन में चल रहे जय श्री पार्श्वनाथ स्वच्छता समिति व मधुबन बाजार सेवा समिति के बीच उत्पन्न विवाद के कारण पार्श्वनाथ स्वच्छता समिति पिछले 13 जून से सफाई का कार्य छोड़ चुकी है। जिस कारण विवाद खडा हो गया, जिसका असर मधुबन में सफाई व्यवस्था पर पड़ रहा है।

इस विवाद का निदान सर्वसम्मति से करते हुए पुन: शिखरजी स्वच्छता समिति के नाम से नई कमेटी का गठन किया गया। साथ इस नई कमेटी को सफाई का जिम्मा भी दिया गया। मधुबन में सफाई का कार्य शिखरजी स्वच्छता समिति के द्वारा प्रारंभ करते हुए समिति के सदस्यों ने बताया की अभी पिछले सप्ताह से लगातार बारिश होने से थोडी परेशानियों का सामना करना पड रहा है।

बारिश बंद होने से पूरे मधुबन की सफाई का कार्य सुचारू ढंग से किया जाएगा।