तमिलनाडु के नम्माकाल जिले के वासालुरुपट्टी गांव में एक पद्मासन तीर्थंकर प्रतिमा मिली है और उस पर कोई लांछन भी नहीं है

0
566

अभी हाल में तमिलनाडु के नम्मा काल जिले के कोलीमलाई के वासालुरुपट्टी गांव में एक तीर्थंकर प्रतिमा प्राप्त हुई है। जिसको जल्द उचित जगह पहुंचाना चाहिए ।

यह जंगल के पेड़ों के बीच पद्मासन प्रतिमा मिली है ,जो काफी प्राचीन लगती है और उस पर कोई लांछन भी नहीं है। प्रतिमा समय के थपेड़ों से कुछ क्षतिग्रस्त हो गई है । पर लगता है सैकड़ों वर्षो से जैसे यही पड़ी है।