चैनल महालक्ष्मी देगा दिल्ली में मीडिया के समक्ष विद्वानों से शास्त्रार्थ की सुविधा, रहना-खाना-पीना सभी मुफ्त
अगर प्रमाणित नहीं कर पाये तो मांगों सबसे क्षमा या जेल के लिए रहो तैयार
16 मई को चैनल महालक्ष्मी ने अपने एपिसोड से पूरे जैन समाज में जागृति ला दी। अनोप मंडल के द्वारा जो हो रही , भ्रामक, मिथ्या, अनर्गल प्रचार थे, उन को सामने लाने के बाद, पूरे जैन समाज में एकता का और सही बात को रखने के लिए शंखनाद सा हो गया। सभी अपने अपने रूप से, उसके बारे में कोशिशें करने लगे हैं ।
जब भी जैन समाज पर कोई इस तरह का प्रहार किया जाता है , तब हमारे अनमोल मोतियों में एकता का धागा अपने आप पिरोने लग जाता है। उसी कड़ी में समाज द्वारा एक चैनल पर शुरुआत की गई, वही किसी ने प्राथमिकी, तो किसी ने पत्र लिखें ।
एक श्रावक ने एक करोड़ का इनाम घोषित किया है ,बशर्ते अनोप मंडल सभी अपने दावो का जैन शास्त्रों से प्रमाण सिद्ध कर दें, कि ऐसा जैन प्रमाणिक ग्रंथों में लिखा है। इसके लिए चैनल महालक्ष्मी, मीडिया के समक्ष विद्वानों से शास्त्रार्थ करने की सुविधा दिल्ली में प्रदान कराने को तैयार है तथा अनोप मंडल के जितने भी व्यक्ति आना चाहे, उनके लिए रहना खाना-पीना सभी निशुल्क व्यवस्था की जाएगी ।
पर हां, अगर प्रमाणित नहीं हुआ तो सबको क्षमा मांगनी होगी, वरना जैन समाज कठिन कदम उठाने में नहीं झुकेगा।
इसके बारे में पूरे एपिसोड से जानकारी देखिए यूट्यूब के लोकप्रिय चैनल महालक्ष्मी पर 29 मई 2021 शनिवार रात्रि 8:00 बजे