वर्तमान में श्रेष्ठ कार्य – ‘श्री गुरुकुलम्’- निराश्रित, असहाय जैन बालकों को 6वीं कक्षा से सर्व सुविधायुक्त नि:शुल्क शिक्षा

0
1464

सान्ध्य महालक्ष्मी / 21 मई 2021
कोरोना से मच रही त्राहि-त्राहि में न जाने किसने क्या खोया? आकलन संभव नहीं है। सामाजिक, पारिवारिक, धार्मिक, व्यवसायिक, आर्थिक सभी तंत्र अस्त-व्यस्त हो गये। भविष्यवाणियां, ज्योतिष, तंत्र, मंत्र अनुष्ठान भी संबल नहीं दिला सके।

मानवता के संरक्षण हेतु सभी ने अपनी सामर्थ्यानुसार सहयोग करने का पुरुषार्थ किया और हम किंचित सफल भी हुए।

ऐसे दुरुह काल में जगत प्रसिद्ध प्रतिष्ठा पितामह पं. गुलाब चन्द्र जी पुष्प की स्मृति में ब्र. जय कुमार निशांत, प्रतिष्ठाचार्य एवं ‘पुष्प परिवार’ ने सहयोग से प्रागैतिहासिक अतिश्य क्षेत्र नवागढ़ समिति ने ‘श्री गुरुकुलम्’ उपक्रम आरंभ करने का संकल्प किया है, जो अति आवश्यक, अनुकरणीय एवं स्तुत्य है।

प्रागैतिहासिक नवागढ़ क्षेत्र इतिहास, संस्कृति, पुरातत्व एवं मूर्तिकला के विशेष आयामों से परिपूर्ण है। अतिश्यकारी भगवान अरनाथ स्वामी के पादमूल में श्री गुरुकुलम् से निराश्रित, असहाय जैन बालकों को 6वीं कक्षा से सर्व सुविधायुक्त नि:शुल्क शिक्षा प्रदान की जाएगी।

आज ऐसे ही कार्यों की आवश्यकता है। समाज को ऐसे उपक्रमों की अनुमोदना एवं सहयोग करके संबल बढ़ाना चाहिए।

निशान्त भैया जी की इस संयोजना में श्री जे.सी. जैन रुड़की, श्री राकेश जैन लोटस, श्री अभय जैन, श्री विजय जैन प्रीत विहार, श्री पवन गोधा शक्तिनगर, श्री एन.सी. जैन, श्री राजेश जैन (पारस चैनल) मॉडल टाउन, श्री आर. के. जैन, श्री चमनलाल जैन राजस्थली, सुनील सर्राफ मेरठ, राजेन्द्र जैन बटन वाले शालीमार बाग, श्री सौरभ जैन सागर, श्री सागर, श्री राजकुमार जैन शिवपुरी, डॉ. पी.सी. जैन टीकमगढ़, डॉ. नरेन्द्र जैन गाजियाबाद एवं समस्त नवागढ़ समिति के साथ स्थानीय समाज की पूर्ण अनुमोदना है।