कनाडा में रह रहे भारतीय मूल के जिला सहारनपुर के गौरव वैज्ञानिक डा. प्रवीण कुमार जैन को विलियम नीवैल पावर इलेक्ट्रानिक अवार्ड से नवाजा

0
1215

चिलकाना नगर में अक्टूबर 1958 में सहारनपुर के चिलकाना में लाला फकीर चंद जैन के परिवार में जन्मे डा. प्रवीण जैन तीन भाइयों में सबसे छोटे हैं। डा. प्रवीण जैन को बचपन से ही पढ़ाई में विशेष रूचि थी l उन्होंने जे0 जे0 इंटर कॉलेज सुल्तानपुर चिलकाना मे 1974 में प्रथम श्रेणी से इंटर की परीक्षा उत्तर की l

उसके बाद उन्होंने सहारनपुर से एमएस कॉलेज से बीएससी प्रथम ईयर कि पढ़ाई की l वर्ष 1976 से 1980 में मोतीलाल इंजीनियरिंग कालेज, इलाहाबाद से इंजीनियरिंग की पढ़ाई पूरी की। 1981 में वह कनाडा चले गए। वहीं पर रहते उन्होंने एमई की डिग्री प्राप्त की। पीएचडी के बाद कनाडा में विभिन्न स्थानों पर नौकरी की।
डा. प्रवीण वहां की क्वीन्स यूनिवर्सिटी में प्रोफेसर हैं। रायल सोसायटी आफ कनाडा, इंजीनियरिंग इंस्टीट्यूट आफ कनाडा के अलावा केनेडियन एकेडमी आफ इंजीनियरिंग के फेलो मेंबर भी हैं।

उनके चिलकाना निवासी बड़े भाई अरविंद कुमार जैन ने बताया कि 13 मई को प्रवीण जैन को विलियम ई नीवैल पावर इलेक्ट्रानिक्स अवार्ड दिया गया। प्रवीन जैन को मिलने वाला यह अवार्ड भारतीय मूल के व्यक्ति को मिलने वाला बहुत बड़ा अवार्ड है

दिनेश गुप्ता (ब्लॉक अध्यक्ष)