ब्रह्मचारिणी साधना दीदी वाली की सल्लेखना के बाद विशुद्ध परिणामों से समाधि मरण

0
2036

परम पूज्य श्री विद्यासागर जी महाराज के आशीर्वाद से परम पूज्य मुनि श्री समता सागर जी महाराज के मार्गदर्शन में आर्यिका 105 पूर्णमति माताजी आर्यिका 105 ऋजुमति माताजी आर्यिका उपशांतमति माताजी ससंघ के सानिध्य में ब्रह्मचारिणी साधना  दीदी बड़कुल परिवार (बड़ी देवरी )वाली   की सल्लेखना कुंडलपुर में चल रही थी उन्होंने माता जी के सानिध्य में 10 प्रतिमा का व्रत अंगीकार किया एवं आज दिनांक 17/02/2021को दोपहर 1:32 पर   विशुद्ध परिणामों  से समाधि मरण  हुआ !