जेल के कैदियों की अपराध मुक्त भावना एवं पूरे विश्व के कल्याण की भावना हेतु सागर केंद्रीय जेल में सिद्धचक्र विधान एवम विश्व शांति महायज्ञ। घटयात्रा एवं ध्वजारोहण के साथ हुई शुरुआत।
श्री पार्श्वनाथ दि. जैन मंदिर गोपालगंज से प्रारंभ होकर केंद्रीय जेल में बने कार्यक्रम स्थल तक पहुंची। घटयात्रा में महिलाएं जेल के हथकरघा के बने वस्त्र धारण कर मस्तक पर शुद्ध जल के कलश लेकर चल रही थी साथ ही सभी पात्र महापात्र भी घटयात्रा में शामिल हुए।
जेल के कैदियों के द्वारा अद्भुत भक्ति गीत एवम स्वागत गीत प्रस्तुत किये गये।
अहिंसामयी जिनधर्म की पताका यूँही फहराती रहे इस भावना से विधानाचार्य आ0 ब्र. अरुण भैया के निर्देशन में ध्वजारोहणकर्ता श्री महेश बिलहरा जी परिवार द्वारा धर्म ध्वजा फहराई गयी। तदुपरांत शुद्ध जल वा मंत्रोच्चार से पंडाल एवं बेदी की शुद्धि इंद्र प्रतिष्ठा, पात्र शुध्दि, सकलीकरण की क्रियाएं की गयी। इस दौरान श्री संतोष सोलंकी जी जेल अधीक्षक सहित जेल प्रशासन के सभी अधिकारी एवं जेल में हथकरघा संचालित करने वाली ब्राम्हचारिणी रेखा दीदी,नीलम दीदी ,डॉ अमित जैन भैया जी,एवम सभी बंदीजन मौजूद थे। 13 फरवरी से मंगल विधान का भव्य शुभारंभ,
– अनिल जैन, नैनधरा