मुनीराज श्री सिद्धि तिलक विजय जी म. सा. का सड्क दुर्घटना मे कालधर्म और 7 वर्षीय बालक ने मोके पर दम तोडा

0
1276

मांगोद प्रतिक्षालय पर अमझेरा तिर्थ से बंदेडी हो कर बख्ताम्बर तिर्थ धार की ओर पेदल विहार कर रहे जैन मुनि का ओर 7 वर्षीय बालक काव्यांश पिता नीरज गांव धूलेट का मांगोद चोपटी पर राजगढ की तरफ से असंतुलित तेज गति से आ रहे कंटेनर ने खड़ी पिकअप में मारी टक्कर उक्त घटना मे 7 वर्षीय बालक काव्यांश ने मोके पर दम तोडा ओर गंभीर घायल दो संतों को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अमझेरा लाया गया जहां प्राथमिक उपचार देकर उन्हे धार रेफर कर दिया गया।वही धार मित्तल हॉस्पिटल मे दोनो मुनि को गम्भीर चोट होने के कारण उन्हे उपचार देकर इंदोर के लिये रेफर किया गया ।

दोनों साधुजी महाराज को एंबुलेंस से अरिहंत हॉस्पिटल ले जाने के दौरान हॉस्पिटल से करीब 2 किलोमीटर कि दूरी पर चन्दननगर के पास एक साधू जी मुनीराज श्री सिद्धि तिलक विजय जी महाराज साहब की मृत्यु हो गई। उन्ही के साथ मे मुनीराज श्री सिध्दीरत्न सागर जी म. सा. के पेर मे गम्भीर चोट आने के कारण अरिहंत हॉस्पिट्ल इंदौर मे उपचार किया जा रहा है ।मुनिराज के उपचार के लिये अमझेरा तिर्थ से विशाल जैन ओर धार से विनय गुप्ता साथ मे थे । कालधर्म हुए जैन श्वे मु. तपागच्छिय अरिहंत सिद्ध सूरी समुदाय के मुनीराज श्री सिद्धि तिलक विजय जी म. सा. की सोमवार शाम 5 बजे महेश नगर उपाश्रय इंदौर से डोल निकाल कर पंचकुईया मुक्तिधाम ले जाई गई।