मन्नारगुड़ी में लगभग 1600 वर्ष प्राचीन मंदिर – प्राचीन कलाकृति से पूर्ण धातु की प्रतिमाएं

0
2219

मन्नारगुड़ी में लगभग 1600 वर्ष प्राचीन इस मंदिर में मूलनायक श्री 1008 मल्लीनाथ स्वामी है। यहां दिगम्बर जैन नैनार समाज के 30 घर है। विशाल मंदिर में ब्रह्मदेव, जवालामालिनी देवी, श्रुत स्कंध यंत्र, क्षेत्रपाल जी, प्राचीन कलाकृति से पूर्ण धातु की प्रतिमाएं विद्यमान है।