झांसी की रानी नहीं, तो मदर टेरेसा जरूर बनेंगी, जैन महिलाएं ॰ तीर्थों के संरक्षण और संवर्द्धन का लिया संकल्प

0
183

॰ भारतवर्षीय दिगम्बर जैन तीर्थक्षेत्र कमेटी द्वारा ललितपुर में प्रथम महिला प्रकोष्ठ का गठन
॰ गुल्लक योजना से पुण्य का अर्जन, जीर्णोद्धार का सृजन
॰ तीर्थ हमारी आस्था के केंद्र बिंदु ॰ घर-घर गुल्लक -हर घर गुल्लक
23 अप्रैल 2025 / बैसाख कृष्ण दशमी /चैनल महालक्ष्मीऔर सांध्य महालक्ष्मी/

भारतवर्षीय दिगम्बर जैन तीर्थक्षेत्र कमेटी के 125 वे स्थापना दिवस की ओर बढ़ते हुए उत्तर प्रदेश-उत्तराखंड अंचल के तत्वावधान में ललितपुर के महावीर गार्डन, सिविल लाइन में प्रथम महिला प्रकोष्ठ का गठन किया गया। इस मौके पर 30 महिला मण्डलों की सैकड़ों महिलाएं अपने -अपने महिला मण्डल के गणवेश में उपस्थित रहीं। कार्यक्रम की अध्यक्षता भा. दि. जैन तीर्थक्षेत्र कमेटी उत्तर प्रदेश-उत्तराखंड के अध्यक्ष जवाहरलाल जैन सिकंदराबाद ने की। इस मौके पर मुख्य संयोजिका मीनू जैन, तीर्थक्षेत्र कमेटी के प्रवक्ता और सांध्य महालक्ष्मी चैनल महालक्ष्मी के डायरेक्टर शरद जैन, मुख्य अतिथि दिगम्बर जैन पंचायत समिति के अध्यक्ष डॉ. अक्षय टडैया, विशिष्ट अतिथि दिगंबर जैन पंचायत के महामंत्री आकाश जैन आदि मंचासीन रहे।

स्वागत भाषण भा. दि. जैन तीर्थक्षेत्र कमेटी उत्तर प्रदेश-उत्तराखंड के उपाध्यक्ष अनिल जैन अंचल ने प्रस्तुत किया। कार्यक्रम का संचालन संयुक्त महामंत्री डॉ. सुनील जैन संचय ने किया।

कार्यक्रम के प्रारंभ में सर्वप्रथम प्रतिभास्थली पाठशाला की बच्चियों ने संगीतमय मंगलाचरण प्रस्तुत किया, इसके बाद चित्र अनावरण व दीप प्रज्ज्वलन अतिथियों द्वारा किया गया, इसके पश्चात सामूहिक मंगलगान किया गया।

इस मौके पर भा. दि. जैन तीर्थक्षेत्र कमेटी उत्तर प्रदेश-उत्तराखंड के अध्यक्ष जवाहर लाल जैन सिकंदराबाद ने कहा कि तीर्थ, मंदिर, मूर्तियां हमारी आस्था सांस्कृतिक व ऐतिहासिक धरोहर हैं। तीर्थ हमारी आस्था के केंद्र बिंदु हैं। इनके संरक्षण और संवर्धन के लिए भारतवर्षीय दिगम्बर जैन तीर्थक्षेत्र कमेटी 125 वर्षों से निरंतर संलग्न है। सभी को आगे आकर सहयोग करना चाहिए।

मीनू जैन ने नारी के महत्व को रेखांकित करते हुए नारी शक्ति के योगदान को बताया।

शरद जैन ने तीर्थक्षेत्र कमेटी की उपलब्धियों की जानकारी देते हुये वर्तमान में जैन संस्कृति, धर्म, समाज पर मंडरा रहे खतरों के बादलों से सचेत करते हुए मातृत्व शक्ति का आह्वान किया। अगर आप झांसी की रानी नहीं बन सकती, तो जैन समाज व तीर्थों के जीर्णोद्धार के लिए मदर टेरेसा बनकर कल्याणकारी योजनाओं में भाग लें। मंदिरों में तीर्थ सुरक्षा की बड़ी और हर घर में छोटी गुल्लक रखी जाये। इस मौके पर उपस्थित सभी महिला मण्डलों ने दोनों हाथ उठाकर इस गुल्लक योजना में सम्मिलित होकर तीर्थों के संरक्षण और संवर्धन का संकल्प भी लिया। पंचायत समिति की ओर से महामंत्री आकाश जैन ने जैन मंदिरों में गुल्लक योजना को लागू करने का आश्वासन दिया।

तीर्थक्षेत्र कमेटी के उ.प्र. अंचल के उपाध्यक्ष अनिल अंचल ने कहा कि तीर्थक्षेत्र कमेटी जैन समाज की बहुत प्राचीन संस्था है, जो तीर्थों के संरक्षण और संवर्द्धन का कार्य करती है। ललितपुर में प्रथम पहला प्रकोष्ठ के गठन से तीर्थों के विकास को नई गति मिलेगी।

आयोजन में ये महिला मण्डल रहे शामिल : आयोजन में 30 महिला मण्डल अपने गणवेश में सम्मिलित हुए – बाह्मी सुंदरी संभाग महिला मण्डल, नंदा-सुनंदा महिला मण्डल (अनीता मोदी), चंद्रप्रभ महिला मंडल डोड़ाघाट, सुधा कलश महिला मण्डल, आदर्श संभाग बड़ा मंदिर, नंदा सुनंदा महिला मंडल (उमा), चंद्रप्रभ महिला मंडल नया मंदिर, प्रतिभाशाली परिवार, वर्द्धमान संभाग, सुधा सिंधु संभाग, पूर्णमती महिला मंडल, साधु वैयावृत्ति महिला मण्डल, जिनवाणी सुरक्षा ग्रुप, नीली श्राविका महिला मंडल, महिला पाठशाला अटा मंदिर , विद्या पूजा मण्डल, आदिनाथ जैन मिलन सिविल लाइन, दिगम्बर जैन महिला मण्डल पीली ड्रेस, अखिल भारतीय परिषद महिला मण्डल, जैन मिलन मुख्य शाखा महिला मण्डल, विद्या गुरु महिला मण्डल, अरिहंत शाखा जैन मिलन, विद्या पुनीत महिला मण्डल, जैन मिलन बाहुबली नगर, वामादेवी महिला मण्डल जखौरा, महिला मण्डल बांसी।

महिला प्रकोष्ठ का हुआ गठन : तीर्थक्षेत्र कमेटी के तत्वावधान में प्रथम महिला प्रकोष्ठ का गठन किया गया, जिसमें प्रत्येक महिला मंडल से दो सदस्यों को संयोजक बनाया गया।

मुंबई में जैन मंदिर तोड़े जाने की कड़ी निंदा : आयोजन में मुंबई के विले पार्ले में बीएमसी द्वारा तोड़े गए जैन मंदिर की घोर निंदा की गई तथा तीर्थक्षेत्र कमेटी ने राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री को एक ज्ञापन इस संबंध में भेजा। जैन पंचायत समिति के अध्यक्ष डॉ. अक्षय टडैया ने इस मौके पर सभी से आह्वान किया कि 24 अप्रैल को प्रात: 10 बजे सभी अपने प्रतिष्ठान बंद करके जिलाधिकारी ललितपुर को एक ज्ञापन आवश्यक कार्यवाही हेतु सौपेंगे, अटा जैन मंदिर से एक विशाल जुलूस शुरू होगा, जो जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचेगा, इसमें अधिक से अधिक संख्या में सम्मिलित हों।

तीर्थक्षेत्र कमेटी के सदस्य बने : इस मौके पर अनेक लोगों ने भारतवर्षीय दिगम्बर जैन तीर्थक्षेत्र कमेटी की आजीवन सदस्यता ग्रहण की।

सर्व श्री राजेन्द्र थनवारा, संजीव सीए, बंटी बजाज, डॉ. अरविंद जैन, एडवोकेट सुरेश बाबू जैन, जिनेन्द्र जैन डिस्को, संजीव जैन ममता स्पोर्ट्स, एडवोकेट धन्य कुमार जैन, मनोज बबीना, धार्मिक आयोजन समिति संयोजक रिंकू जैन, पुष्पेंद्र जैन, नीरज आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे। कार्यक्रम में श्रीमती अनीता मोदी, अंशु जैन, स्वाति जैन, सुषमा जैन, संगीता जैन आदि का योगदान रहा।