॰ मनचला सिंदूर की डिबिया लाया, शादी करो, सिंदूर लगवाओ, जैन बिटिया नहीं मानी, सीने में उतार दी गोली, हाथ सीने पर रख
20 जनवरी 2025/ माघ कृष्ण षष्ठी चैनल महालक्ष्मी और सांध्य महालक्ष्मी /
टीकमगढ़ (म.प्र.) के सिविल लाइन रोड स्थित रेस्तरां में मंगलवार 14 जनवरी को दोपहर ढाई बजे 24 वर्षीय कपिल तिवारी के सामने बैठी थी 23 साल की जैन बेटी। घर में उसने कहा था कि चाऊमीन लेकर आ रही हूं। इधर रेस्तरां में दोनों आमने-सामने बैठे थे, कि बातचीत गरम हो गई। वह हाथ में सिंदूर की डिबिया लिये हुआ था, पर लड़की बार-बार मना कर रही थी।
उस टेबल के पीछे वाली मेज पर बैठी प्रत्यक्षदर्शी महिला ने बताया कि जब लड़की नहीं मानी तो उसने जेब में रखा कट्टा निकाला और पास से लड़की के सीने में गोली मार दी। पटाखे जैसी तेज आवाज हुई। अफरा-तफरी मची, कुछ लोग लड़के को रेस्तरां से बाहर भेजने लगे, तभी उसे पकड़ लिया। लड़की सीने पर हाथ रखकर 20 मिनट तक कुर्सी पर बैठी रही। और गोली सरक कर पेट में पहुंच गई, जिससे इंफेक्शन फैल गया। उसे टीकमगढ़ से झांसी रेफर कर दिया और वहां से दिल्ली के गंगाराम हास्पीटल भेज दिया। खबर लिखे जाने तक वह जिंदगी-मौत से जूंझ रही थी। पुलिस ने देसी कट्टा जब्त कर लिया और आरोपी से पूछताछ जारी है।
एसपी मनोहर मडेकोई ने प्रेम-प्रसंग का मामला बताते हुए कहा कि कुछ दिनों से दोनों की बीच बातचीत बंद थी। लड़का जबरन शादी करना चाहता था। कपिल तिवारी सामान्य किसान परिवार का है। बड़े भाई की मोबाइल की दुकान है, वही पर बैठता था। उसने 4 साल पहले अवैध कट्टा खरीदा था। फिलहाल हिरासत में पूछताछ जारी है।
इसकी जानकारी चैनल महालक्ष्मी के एपिसोड नं. 3108 में देख सकते हैं।