जैन मंदिर से निकला चांदी के सिक्कों का खजाना

0
2307

जैन मंदिर से निकला चांदी के सिक्कों का खजाना
19 दिसंबर 2024/ पौष कृष्ण चतुर्थी /चैनल महालक्ष्मी और सांध्य महालक्ष्मी/ शरद जैन /
मध्यप्रदेश के बुंदेलखंड अंचल में दमोह जिला स्थित बरियागढ़ ब्लाक के सादपुर ग्राम के जैन मंदिर में धर्मशाला निर्माण के लिए जेसीबी से खुदाई चल रही थी।

अभिषेक जैन शास्त्री ‘जैनत्व’ ने बताया कि जैन मंदिर के निर्माण कार्य के लिए जेसीबी से खुदाई के दौरान कुछ टकराया और टकराते ही वहां दबा मटका फूट गया और चांदी के सिक्के वहीं बिखर गये।

फिर तो मजदूरों की आंखें चुंधिया गई और उन्हें लेने के लिए झपटे और जिसके हाथ जो सिक्के मिले, लेकर भाग गये, गांव वालोें ने सुना, तो वे भी पहुंचे और खुदाई कर जो मिला ले भागे।

सुबह की इस घटना की जानकारी जब पुलिस को मिली, तो लूटे गये सिक्कों की बरामदगी की कोशिशें की गई।

कलेक्टर के आदेश के बाद डीएम ने इलाके में एसडीएम को इस मामले में जांच के आदेश दे दिये। संभवत: इस क्षेत्र में अंग्रेजों के जमाने के और भी सिक्के रूपी खजाना दबा हो सकता है।
इसकी पूरी जानकारी चैनल महालक्ष्मी के एपिसोड नं. 3030 में देख सकते हैं।