मेरे खून का एक-एक कतरा काम आये: आर्यिका श्री पूर्णमति माताजी

0
540

11 अक्टूबर 2023/ अश्विन कृष्ण दवादशी/चैनल महालक्ष्मी और सांध्य महालक्ष्मी /अहमदाबाद।

गिरनारजी पर 01 अक्टूबर को हुए घटनाक्रम की सही जानकारी देने के लिये अहमदाबाद में 09 अक्टूबर को चैनल महालक्ष्मी द्वारा की गई प्रेस वार्ता के पश्चात् सान्ध्य महालक्ष्मी/ चैनल महालक्ष्मी टीम ने वहां चातुर्मासरत आर्यिका श्री पूर्णमति माताजी के पावन दर्शन किये तथा जिनधर्म की प्रभावना, चल-अचल तीर्थों की सुरक्षा में प्रयासरत महालक्ष्मी समूह को साधुवाद दिया। साथ ही समाज के नाम कुछ ऐेसे ठोस केंद्र बिंदु रखे जिससे समाज के समक्ष ज्वलंत समस्याओं का समाधान आने वाले समय में मिल सकता है। उनसे वार्ता के केन्द्रबिन्दु निम्न हैं:

॰ सभी साधु पंथवाद छोड़ इकट्ठे हो जाएं।
॰ देशभर के युवाओें का सशक्त संगठन बनायें तथा जहां भी समाज श्रेष्ठिी या ट्रस्टियों में आपस में वैर है, वहां युवाओं को कार्यक्रम आयोजनों की बागडोर दीजिए, समाज स्वत: एकजुट हो जाएगा।

॰ बच्चों में कूट-कूटकर जैन संस्कार डालें।
॰ पाठशालाओं का संचालन अच्छे से करें।

॰ नये मंदिर बनवाएं, पर पुराने तीर्थों का संरक्षण, विकास जरूर करें।
॰ जो युवा जिनधारा से भटक गये हैं, उन्हें भी जोड़े।

अंत में माताजी ने कहा कि जिनधर्म की प्रभावना के लिये उनके खून का एक-एक कतरा काम आए, हमारी यही कामना है। गिरनार को बचाने में लगे – श्री अजय जैन (एडवोकेट) अहमदाबाद, हितेश जैन (अधिवक्ता), शरद जैन राष्ट्रीय महामंत्री जैन धर्म संरक्षण महासंघ रजि. तथा अन्य वहां उपस्थित को माताजी ने मंगल आशीर्वाद प्रदान किया और कहा आप ऐसे पुनीत कार्य में सर्वदा लगे रहें।