विवेकी व्यक्ति ही धन उपार्जन का सदुपयोग धर्म की क्रिया में , जबकि अविवेकी व्यक्ति धन से मौज, मस्ती, व्यसन आदि क्रियाओं में :आचार्य वसुनंदी महाराज

0
437

26 अप्रैल 2023/ बैसाख शुक्ल षष्ठी /चैनल महालक्ष्मी और सांध्य महालक्ष्मी/ संजय जैन बड़जात्या
धन उपार्जन तो सभी करते हैं किंतु विवेकी व्यक्ति ही धन उपार्जन का सदुपयोग धर्म की क्रिया में कर पुण्य का संचय करता है जबकि अविवेकी व्यक्ति धन से मौज, मस्ती, व्यसन आदि क्रियाओं में मस्त रहता है और पापाचार के कार्यों में लिप्त रहकर जीवन यापन को ही सुखी समझता है जबकि वह भ्रमित रहता है वास्तविक सुख परकल्याण,जीव दया,व स्वयं के कल्याण में निहित रहता है उक्त उद्बबोधन दिगंबर जैन आचार्य वसुनंदी महाराज ने जम्बू स्वामी तपोस्थली बोलखेड़ा पर भव्य लोकार्पण समारोह में व्यक्त किए।

आचार्य ने कहा कि जो सुख स्वर्ग में प्राप्त होते हैं वही सुख एक साधक को तपोस्थली बोलखेड़ा में तप साधना में प्राप्त होते हैं। तपोस्थली के प्रचार प्रभारी संजय जैन बड़जात्या के अनुसार मुख्य कार्यक्रम का प्रारंभ दोपहर बाद विपिन जैन मेरठ, देवेंद्र जैन डिप्टी सेक्रेटरी आपदा प्रबंधन जयपुर, राजेंद्र जैन ग्रीन पार्क,ऋषभ जैन मथुरा,विनोद जैन मिलेनियम फिरोजाबाद द्वारा पंडित मनोज शास्त्री के निर्देशन में किया गया। इस अवसर पर आर्यिका वर्धस्व नंदनी माताजी ने कहा कि मानव को हंस की भांति व्यवहार करना चाहिए न कि कौआ की भांति।

मुख्य द्वार व अनामृत भोजनशाला का हुआ लोकार्पण तपोस्थली पर निर्मित नवीन मुख्य द्वार का लोकार्पण द्वार के पुण्यार्जक परिवार ऋषभ जैन ज्वेलर्स मथुरा द्वारा किया गया तो वही भोजनशाला का लोकार्पण पुण्यार्जक परिवार विनोद जैन मिलेनियम फिरोजाबाद द्वारा आचार्य श्री के सानिध्य में कर क्षेत्र को समर्पित किया गया। इस अवसर पर मेरठ समाज द्वारा नव देवता निलय का लोकार्पण भी किया गया।
कार्यक्रम के दौरान पाद प्रक्षालन करने का सौभाग्य अजय जैन अंजली जैन हरदुआगंज,मुख्य शास्त्र भेंट राजकमल जैन अनिता जैन सरावगी ग्रीन पार्क दिल्ली को प्राप्त हुआ तो संजीव जैन मयूर विहार द्वारा पानी की नवीन टँकी निर्माण की घोषणा की।

समाज रत्न व समाज गौरव उपाधि से नवाजा कार्यक्रम के दौरान तपोस्थली पर विशेष सहयोग प्रदान करने के कारण विनोद जैन मिलेनियम को समाज गौरव एवं ऋषभ जैन मथुरा को समाज रत्न की उपाधि से क्षेत्र की समिति के अध्यक्ष रमेश चंद गर्ग जैन,महामंत्री अरुण जैन बंटी, कोषाध्यक्ष किशोर जैन,प्रचार प्रभारी संजय जैन बड़जात्या,सागर चन्द दिल्ली, पवन जैन उत्तमनगर द्वारा सम्मानित किया गया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में दिल्ली, मेरठ फिरोजाबाद,मथुरा,अलीगढ़ कोसीकला, पलवल, फरीदाबाद, सीकरी,कामा डीग, जुरहरा,नगीना, फिरोजपुर झिरका, तिजारा, पुनहाना,आदि से जैन समाज के पदाधिकारी व महिलाएं उपस्थित रही।