जैन समाज के लिए बड़ी खुशखबरी: अंतरिक्ष पार्श्वनाथ : अब जज की देखरेख में और दिगंबर समाज की उपस्थिति में ही आगे होगा लेप और 1947 का स्वरूप रहेगा बरकरार

0
955

5 अप्रैल 2023/ चैत्र शुक्ल चतुर्दशी/चैनल महालक्ष्मी और सांध्य महालक्ष्मी/
श्री अंतरिक्ष पार्श्वनाथ जी, शिरपुर (वाशिम, जिला अकोला, महाराष्ट्र) के प्राचीन मंदिर व काले पाषाण से निर्मित भगवान पार्श्वनाथ

शिरपुर से सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार – अब जज की देखरेख में और दिगंबर समाज की उपस्थिति में ही आगे होगा लेप और 1947 का स्वरूप रहेगा बरकरार

आप में से बहुत कम जानते होंगे कि आज 5 अप्रैल 2023 को शिरपुर केस में सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई है। अभीहाल दिगंबर समाज द्वारा लेप के प्रथम चरण में , नीचे की तरफ कुछ अनाधिकृत लेप के बारे में टिप्पणी की गई थी और बाकायदा पुलिस द्वारा बनाए गए रजिस्टर में उसको दर्ज भी किया गया। प्रथम चरण के बाद पुलिस ने वहां पर ताला लगा दिया कि लेप सूख सके और आगे कार्यवाही हो । इस बीच आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई ।

संभवत: पुख्ता प्रमाण के साथ,तथा वहां विराजमान संतो के मुख से चैनल महालक्ष्मी आपको इसकी पूरी जानकारी बुधवार, 5 अप्रैल, आज रात्रि 8:00 बजे के विशेष एपिसोड में , आपको वहीं से बताएगा , विशेष विशेष खास बात , देखना मत भूलिएगा।

आज के सुनवाई मे कोर्ट ने जिला न्यायाधीश के प्रतिनिधि के देखरेख मे आगे का लेप होगा, लेप के समय दिगंबरों के प्रतिनिधि प्रत्यक्ष उपस्थित रहेंगे, और 1947 मे मूल प्रतिमाजी का जो स्वरुप था उसी रूप मे प्रतिमा रहेगी उसमे कुछ भी परिवर्तन लेप के द्वारा नही होगा और इस निर्णय का अंतिम निर्णय से कुछ भी संबंध नही रहेगा ऐसा सुप्रीम कोर्ट के मा. न्यायाधीश ने कहा है। चैनल महालक्ष्मी को इस समय इंतजार है, सिर्फ निर्णय की कॉपी का, तभी आपको पूरा खुलासा कर पाएंगे।