6 माह के कठोर तप के बाद चैत्र पूर्णिमा को केवल ज्ञान की प्राप्ति होती है तीर्थंकर पदम प्रभु जी को

0
364

3 अप्रैल 2023/ चैत्र शुक्ल त्रयोदिशि /चैनल महालक्ष्मी और सांध्य महालक्ष्मी/
कौशांबी नगरी के मनोहर वन में लगातार छह माह तक कठोर तप करने के बाद छठे तीर्थंकर श्री पदम प्रभु जी को चैत्र की पूर्णिमा, जो इस वर्ष 6 अप्रैल को है, उस दिन प्रियंगु वृक्ष के नीचे अपराहन काल में, आपको केवल ज्ञान की प्राप्ति होती है और फिर इंद्र की आज्ञा से कुबेर तुरंत साढ़े 9 योजन विस्तृत समोसारण की रचना करता है

आपके 111 गणधर थे, जिनमें प्रमुख गणधर थे वज्र चमर जी। आपका केवली कॉल एक लाख पूर्व , 16 पूर्वांग, छह मास का रहा।

बोलिए, तीर्थंकर श्री पदम प्रभु के केवलज्ञान कल्याणक की जय जय जय।