कैसे बदल जाता है हजार वर्षों से भी प्राचीन जैन तीर्थ, कभी अपनी आंखों से देखा है, अपने सामने बदले हुए, विश्वास नहीं होगा

0
882

25 मार्च 2023/ चैत्र शुक्ल चतुर्थी /चैनल महालक्ष्मी और सांध्य महालक्ष्मी/

जैन तीर्थ तो कई बदले गए हैं, पर क्या कभी आपने जैन तीर्थ को बदलते हुए देखा है? शायद ऐसा कभी नहीं। कि आपने कभी 1200 वर्ष प्राचीन, किसी जैन तीर्थ को, जैन विरासत को बदलते हुए अपनी आंखों से देखा हो ।

हां, ऐसे कई तीर्थ हैं , जो बदले गए। पर अब क्या भारतीय पुरातत्व विभाग की नाक के नीचे, भी क्या ऐसा हो सकता है? संभव तो नहीं लगता। पर अंकुर जैन जी ने, कुछ ऐसा ही कैमरे में कैद करके बताया कि गत 7 सालों में क्या हो गया, जो आप सोच भी नहीं सकते। ऐतिहासिक जैन तीर्थ , जो विश्व मानचित्र पटल पर अंकित है, उसे किस तरह से बदला जा रहा है।

एक एक मूर्ति किस तरह बदली जा रही है , यह आंखों देखकर आप हैरान हो जाएंगे । इस बारे में एक पूरी एक्सक्लूसिव रिपोर्ट अंकुश जैन द्वारा भेजी गई चैनल महालक्ष्मी पर रविवार , रात्रि 8:00 बजे एपिसोड नंबर 1765 में, बदलते जैन तीर्थ, में देख सकते हैं।

सचमुच इतना अभूतपूर्व , rock-cut वास्तुकला, संभवत पांडियन राजाओं के समय की, यानी आठवीं सदी की, वहां पर क्या हो रहा है, एक बार जान लीजिए और यह भी देख लीजिए।

हमारी तीर्थ रक्षक के लिए आगे आने वाली कमेटियां, क्या इस बारे में जानती हैं । अगर जानती हैं तो क्यों कुछ नहीं करती और नहीं जानती हैं तो, सचमुच यह भी एक आश्चर्य होगा। देखिए