28 फरवरी 2023/ फाल्गुन शुक्ल नवमी /चैनल महालक्ष्मी और सांध्य महालक्ष्मी/ शरद जैन
रविवार, 26 फरवरी 2023, 8वें तीर्थंकर श्री चंद्रप्रभ भगवान के मोक्ष कल्याणक के पावन दिवस पर शरद एडवर्टाइजिंग प्रा. लि., सान्ध्य महालक्ष्मी एवं चैनल महालक्ष्मी के संस्थापक स्व. श्री श्रीकिशोर जैन के सपनों को साकार करते हुए नये भवन 184, पटपड़गंज इंडस्ट्रियल एरिया, दिल्ली, का शुभारंभ हुआ। निश्चिय ही उसी तरह पटपड़गंज इंडस्ट्रीयल एरिया में यह भवन, पूरे क्षेत्र को नई पहचान देगा, जिस तरह सान्ध्य महालक्ष्मी जैन समाज के समाचारों को प्रस्तुत करने में अग्रणी रहता है।
इस भवन के शुभारंभ में राजनेताओं से ज्यादा जैन समाज के शीर्ष महानुभावों की उपस्थिति रही जिनमें सर्वश्री चक्रेश जैन (अ.भा.दि. जैन महापरिषद व दिल्ली जैन समाज अध्यक्ष), पुनीत जैन (लालमंदिर मैनेजर), धनपाल सिंह जैन (दि. जैन नैतिक शिक्षा समिति, अध्यक्ष), सुरेन्द्रपाल जैन (प्रधान शंकर नगर), मनोज जैन (कैलाशनगर),
नानकचंद जैन (अशोक विहार-2 प्रधान), राकेश जैन (भोगल प्रधान), ऋषभ जैन (महामंत्री न्यू रोहतक रोड), नवीन कुमार जैन (गाजि. समग्र जैन समाज चेयरमैन), महेश जैन – मनोज जैन (दरियागंज, मनोनीत पार्षद), अनिल जैन बड़ौत कनाडा – उर्मिल जैन (एस्ट्रो वास्तु एक्सपर्ट, होम एवं इंडस्ट्रीज), सुरेश जैन संघपति (पीतमपुरा), अशोक जैन (तरुण मित्र परिषद), महेश जैन (कृष्णानगर, यमुनापार दि. जैन समाज रजि. अध्यक्ष), सुनील जैन (शिवम् एन्क्लेव यमुनापार दि. जैन समाज रजि. महामंत्री), बिजेंद्र जैन प्रवक्ता (शाहदरा), सुरेश जैन पांडया (शक्ति नगर), राजेश जैन (वर्धमान ज्वैलर्स, नांगलोई), रवि गुरुजी (अखिल भारतीय जैन ज्योतिषाचार्य परिषद, संस्थापक राष्ट्रीय अध्यक्ष), अतुल जैन (हाईकोर्ट एडवोकेट), डी.के. जैन (संरक्षक जागृति एन्क्लेव), अमित जैन (महामंत्री जागृति एन्क्लेव), विजय जैन (चेयरमैन ऋषभ विहार), विपुल जैन (महामंत्री ऋषभ विहार), एस.के. जैन (विवेक विहार महामंत्री), इंद्रेश जैन (विवेक विहार), पंकज जैन (शिवी जिंस कैलाश नगर) आदि लोग शामिल हुए।
मीडिया जगत से टाइम्स आॅफ इंडिया समूह से श्री पुनीत जैन – स्वराज जैन, पंजाब केसरी से श्री स्वदेश भूषण जैन, नवभारत टाइम्स से श्री रमेश चंद जैन, जागरण से विकास चन्द्रा व सचिन, अमर उजाला से एस एन झा, राजस्थान पत्रिका से देवाशीष, हिंदुस्तान से मयंक, भास्कर से करण व अहमद हसन, इनाडू से परवेश, गुरु गोविंद यूनिवर्सिटी के पीआरओ नलिन शास्त्री, पवन हंस लि. के महाप्रबंधक श्री संजयजी, रोहिणी से पवन कुमार जैन एवं पटपड़गंज इंडस्ट्रीयल एसोसिएशन के महासचिव श्री एम.एम. मेहरा और अनेक वरिष्ठ लोगों ने सान्ध्य महालक्ष्मी के इस कार्यक्रम में भाग लिया।
राजनेताओं में विधायक श्री आम प्रकाश शर्मा का बधाई संदेश एवं दरियागंज से मनोनीत पार्षद श्री मनोज जैन तथा आनंद विहार क्षेत्र से पार्षद श्रीमती मोनिका पंत ने उपस्थित होकर कार्यालय की नवीन बिल्डिंग की संरचना की प्रशंसा की। सभी आगंतुकों का कंपनियों के निदेशक – श्री शरद जैन, भूपेश जैन, प्रवीन जैन, मुकेश जैन, अपराजिता जैन, यशकीर्ति जैन एवं चक्रेश जैन ने तिलक – माला से अभिनंदन किया। इस अवसर पर कार्यक्रम का शुभारंभ पूजन, श्री भक्तामरजी विधान आदि मांगलिक क्रियाओं से पं. श्री विमल प्रसाद जैन (बाहुबली एन्क्लेव) ने कराया।
यह नई शुरूआत, नये संकल्प और नई ऊंचाइयों की ओर बढ़ने का संकेत देती है और सान्ध्य महालक्ष्मी व चैनल महालक्ष्मी सभी पाठकों को विश्वास दिलाता है कि चल-अचल जैन तीर्थों के संरक्षण के लिये पूरी तरह समर्पित रहते हुये समय-समय पर जैन गतिविधियों से और भी बेहतर रूप में आपके बीच आता रहेगा। अपने प्रमुख विज्ञापन व्यवसाय शरद एडवर्टाइजिंग द्वारा दी जा रही मीडिया जगत की सेवाएं, प्रदर्शनी, डिजीटल आदि प्रचार-प्रसार के नये आयाम भी समाज की सेवा में प्रस्तुत करेगा।
आप सभी को सहयोग व आशीर्वाद के लिये सान्ध्य महालक्ष्मी – चैनल महालक्ष्मी – शरद एडवर्टाइजिंग प्रा. लि. परिवार अभिभूत है तथा आप सबको सादर धन्यवाद अर्पित करता है।