जैन श्रद्धालुओं से भरी बस जालौर शहर से 7 किलोमीटर दूर महेशपुरा गांव में शनिवार रात करीब 10:45 बजे ड्राइवर की लापरवाही से हाईटेंशन लाइन की चपेट में आ गई जिससे छह जैन श्रद्धालु जिंदा जल गए और 30 से अधिक झुलस गए । यह सभी बाड़मेर के नाकोड़ा के दर्शन करने के बाद जालौर के मंडोली में जैन मंदिर में दर्शन करने पहुंचे थे । जानकारी मिली है कि बस गांव की संकरी सी गली में चली गई थी। वहां से निकलते वक्त गली में 11 केवी की लाइन काफी नीचे थी और परिचालक तार को देखने के लिए ऊपर चल गया, और सबसे पहले परिचालक का हाथ 11 केवी की लाइन से लग गया, जिसके बाद पूरी बस में करंट फैल गया। ब्यावर से दो बसों में श्रद्धालु नाकोड़ा दर्शन करने गए थे। शनिवार को नाकोड़ा से मंडोली में दर्शन किए और वापस व्यापार ब्यावर जाते वक्त बस महेशपुरा की तरफ लेकर चले गए, और करंट के बाद बस में आग लग गई और पूरी तरह जल गई।
55 मंदिर के खण्डर , ऐतिहासिक, धार्मिक और सांस्कृतिक नगरी -एक...
16 अप्रैल 2025 / बैसाख कृष्ण पंचमी /चैनल महालक्ष्मीऔर सांध्य महालक्ष्मी/
श्री भियादांत जी से ओर नदी के उसे पर लगभग 2 किलोमीटर दूरी...