मुनि श्री प्रमाण सागर जी का शीघ्र शिखरजी से विहार, गुणायतन के 22 फरवरी से होने वाले प्रतिष्ठा महोत्सव पर लगा अल्पविराम

0
684

22 जनवरी 2022/ माघ शुक्ल एकम /चैनल महालक्ष्मी और सांध्य महालक्ष्मी /
कल, शनिवार 21 जनवरी को, मुनि श्री प्रमाण सागर जी ने स्वयं संकेत दे दिए कि वे संघ सहित शीघ्र सम्मेद शिखरजी से विहार करने वाले हैं । उन्हीं के सानिध्य में 22 फरवरी से 27 फरवरी तक होने वाला गुणायतन के प्रतिष्ठा महोत्सव को भी इसी कारण स्थगित कर दिया गया है। यही नहीं, प्रतिष्ठा महोत्सव के बाद , मुनि श्री प्रमाण सागर जी के सानिध्य में होने वाले सिद्धचक्र विधान में भी अब मुनि श्री संघ सहित उपस्थित नहीं होंगे और उन्होंने वहां की समिति को कह दिया है कि चाहे तो वह अन्य किसी महाराज के सानिध्य में या किसी विद्वान द्वारा पाठ करा सकते हैं ।

मुनि श्री प्रमाण सागर जी ने यह सब, गुरुवर आचार्य जी से मिले संकेत के आदेश का पालन करते हुए करा है। उन्होंने बताया कि 5 क्षुल्लक महाराज उनकी ओर विहार कर रहे हैं , जो लगभग 1500 किलोमीटर दूरी से आ रहे हैं। ऐसे में उनकी दूरी को कम करने के लिए, मुनि श्री भी उस ओर बढ़ेंगे।

अब बहुचर्चित गुणायतन का , जिसके प्रतिष्ठा महोत्सव की बहुत लोगों को इंतजार था, वह इंतजार भी अब थोड़ा समय के लिए बढ़ गया है, और अभी कोई निश्चित समय की घोषणा नहीं की जा सकती।