पावापुरी जल मंदिर की पश्चिमी दीवार शरारती तत्वों ने तोड़ी:, कंटीले तारों को भी काट देते हैं बदमाश, शिकायत पर जांच में जुटी पुलिस

0
849

27 दिसंबर 2022/ पौष शुक्ल पंचमी/चैनल महालक्ष्मी और सांध्य महालक्ष्मी /

जैन धर्म के 24वें तीर्थंकर भगवान महावीर के निर्माण स्थली पावापुरी जल मंदिर के दीवार को शरारती तत्वों के द्वारा तोड़ दिया गया है। पावापुरी जल मंदिर एक पर्यटक स्थल के साथ धार्मिक स्थल भी है। जहां हर रोज सैकड़ो की संख्या में श्रद्धालु और पर्यटक आते हैं और जल मंदिर का लुफ्त उठाते हैं।

पावापुरी जल मंदिर के प्रबंधक गीतम मिश्रा ने जानकारी देते हुए कहा कि बीती रात कुछ शरारती तत्वों ने जल मंदिर स्थित पश्चिम दिशा के दीवाल को तोड़ दिया। जिसकी सूचना हमें मंगलवार को मिली। जिसकी शिकायत स्थानीय थाना में दर्ज करा दी गई है। और जल मंदिर के चारों साइड लगे कटीले तारों को भी शरारती तत्वों के द्वारा बराबर काट दिया जाता है और दीवाल के सहारे मवेशियों को बांधा जाता है।

जल मंदिर कर्मी के द्वारा मना करने के बाद भी इस तरह का काम किया जाता है।
घटना की सूचना मिलते ही राजगीर एसडीओ अनीता सिन्हा,डीएसपी प्रदीप कुमार,सहायक थाना पावापुरी थाना अध्यक्ष रविंद्र कुमार दल बल के साथ मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का जायजा लिया।

डीएसपी प्रदीप कुमार ने कहा कि इस घटना के संबंध में जांच किया जा रहा है और जो भी शरारती तत्व संलिप्त होंगे उन पर कार्रवाई किया जाएगा। सुरक्षा को लेकर जल मंदिर के चारों तरफ कटीले तारों से घेरा जायेगा। स्थानीय थाना को सतत निगरानी रखने का निर्देश दिया गया है। पूरी रिपोर्ट, गुरुवार, 29 दिसंबर प्रातः 8:00 बजे, आपके बीच एपिसोड में।