प्रसिद्ध रणथम्भौर अभ्यारण्य के जंगलों में में जैन चट्टानें

0
1834

सवाईमाधोपुर,राजस्थान के पास प्रसिद्ध रणथम्भौर अभ्यारण्य के जंगलों में स्थित खण्डार रेंज में जैन चट्टानें।
यह चट्टान खण्डार रेंज में है जिसमे तीर्थंकरों की प्रतिमाएँ एवं निर्ग्रन्थ दिगम्बर मुनियों की आकृति चट्टान पर खुदी है अवश्य ही यह प्राचीन काल में दिगंबर मुनियों की साधना स्थली रही होगी।
ज्ञात हो कि रणथम्भौर के दुर्ग में भी अतिप्राचीन तीर्थंकर संभवनाथ जी का जिनालय है
अगर आप रणथम्भौर जा रहे है तो संभवनाथ जिनालय एवं खण्डार चट्टान के दर्शनार्थ अवश्य जाइए