क्या शिखरजी पहाड़ पर डाकघर (बंगला) में अलग मंदिर निर्माण का कार्य शुरू हो गया है?

0
678

25 दिसंबर 2022/ पौष शुक्ल तृतीया /चैनल महालक्ष्मी और सांध्य महालक्ष्मी /

श्री सम्मेद शिखरजी पहाड़ पर डाकघर को तोड़कर, शिखरजी में दूसरे संप्रदाय के मंदिर निर्माण का कार्य शुरू हो चुका है और भूमि पूजन भी हो चुका है। ऐसी कुछ पोस्ट से आज समूचा जैन समाज को ही नहीं , समूचे धार्मिक समाज को चिंतित कर रही है।

आज चिंता की बात तो यह है कि जो भी आज सोशल मीडिया पर , इस तरह की प्रश्नवाचक पोस्ट डाल रहा है, वह कभी अपने नाम नहीं लिखते, जिससे विश्वसनीयता पर पहले ही प्रश्नचिन्ह लग जाता है। चैनल महालक्ष्मी ने इस बारे में श्री सम्मेद शिखरजी में घटनाक्रम को जाना और वहां तीर्थ क्षेत्र कमेटी के स्थानीय कार्यालय में तथा अन्य कोठियों से भी इसकी जानकारी ली । इस बारे में पूरी जानकारी चैनल महालक्ष्मी सोमवार 26 दिसंबर के प्रातः 8:00 के एपिसोड में आप सभी को देगा ।
एक बात और कहना चाहेंगे कि जब तक किसी पोस्ट की पूरी सत्यता नहीं प्रमाणित हो जाए , तब तक उसे फॉरवर्ड मत करिए और जो भी पोस्ट करें , वह अपना पूरा नाम और संस्था का नाम अवश्य लिखें, जिससे समाज में विश्वसनीयता पैदा रहे।

सभी से हाथ जोड़कर विनम्र अनुरोध कि श्री सम्मेद शिखरजी के प्रति सभी चिंतित है और सभी को यह प्राणों से प्यारा है। इसके बारे में सभी कमेटियां एकजुट है , अगर उनकी एकजुटता के साथ हम भी रहते हैं तो निश्चय ही हम लक्ष्य के तक पहुंच सकेंगे। अलग-अलग बात करके, अलग-अलग कहकर, हम अपनी एकता को ही खंड खंड करते हैं।

सभी संतो के आशीर्वाद से, शिखरजी मामले पर अखिल भारतवर्षीय तीर्थक्षेत्र कमेटी की अगुवाई में, सभी एकजुट रहेंगे, तो निश्चय ही हमें सफलता मिल पाएगी। सभी ने अपना अपना सहयोग दिया, यह निश्चय ही हमारे समाज की एकजुटता का प्रतीक है। पर कभी कुछ अलग अलग बात करने से, अधूरी जानकारी से, अलग चलने से , स्थिति खतरनाक भी बन जाती है।