श्री सम्मेद शिखरजी पर अब तक की सबसे बड़ी प्रेस कॉन्फ्रेंस

0
598

13 दिसंबर 2022/ पौष कृष्णा पंचमी /चैनल महालक्ष्मी और सांध्य महालक्ष्मी
आज जब पूरे देश में जैन समाज श्री सम्मेद शिखरजी के प्रति अपनी चिंताओं को, विभिन्न स्तरों से सामने ला रहा है। ऐसे में भारत देश की राजधानी नई दिल्ली में, सोमवार, 12 दिसंबर को रफी मार्ग पर स्थित कांस्टीट्यूशनल क्लब में श्री सम्मेद शिखरजी पर, अब तक की सबसे बड़ी प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन, राष्ट्र संत श्री विहर्ष सागर जी महाराज, मुनि श्री विजयेश सागर जी ससंघ के सानिध्य में, श्री महावीर निर्वाण महोत्सव महा अर्चना समिति द्वारा आयोजित की गई, जिसमें देश भर से 80 से ज्यादा रिपोर्टरों ने भाग लिया तथा संभावना है कि इनके द्वारा देश भर के विभिन्न मीडिया जैसे प्रिंट, डिजिटल और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में 250 से ज्यादा जगह इसका प्रकाशन विभिन्न रूप में किया जाएगा।

इस पत्रकार सम्मेलन में पांचों बड़ी समितियों के साथ, अन्य समितियो ने मिलकर एकमत से श्री सम्मेद शिखरजी के बारे में विशेष प्रस्ताव सामूहिक रुप से रखा और इस बात पर उम्मीद जाहिर हुई कि शीघ्र सरकार द्वारा, इस पर उचित कार्यवाही की जाने वाली है । इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में क्या-क्या बिंदुओं पर बात हुई और क्या-क्या खुलासे किए गए।

आज रात 13 दिसंबर को रात्रि 8:00 बजे, चैनल महालक्ष्मी के विशेष एपिसोड मैं एक तुसी ग्रुप से जानिए की जैन समाज एकजुट होकर श्री सम्मेद शिखरजी मसले पर किस तरह आगे बढ़ रहा है और 18 दिसंबर रविवार को, लाल किला मैदान पर प्रातः 11:00 बजे से इस बारे में क्या क्या होने वाला है। जानिए पूरी जानकारी।