#गिरनार: पांचवी टोक के बाद, अब तीसरी टोंक पर भी होती गाली गलौज और मारपीट की धमकी, पांचवी टोंक बना दी खाने पीने का अड्डा

0
703

3 नवंबर 2022/ कार्तिक शुक्ल दशमी/चैनल महालक्ष्मी और सांध्य महालक्ष्मी

शीर्षक चौंकाने वाला है, क्या चैनल महालक्ष्मी इस तरह की झूठी मनगढ़ंत बातें बताता है, कुछ तो यह तक कहते हैं कि टीआरपी बढ़ाने के लिए ऐसा सब कुछ करता है , जिन बातों का कोई तथ्य नहीं होता। विश्वास दिलाते हैं कि हम जानकारी आप तक सबसे पहले पहुंचाते हैं,

केसरिया तीर्थ या पावागढ़ , उसकी दुर्दशा और बदलने की कोशिशों की जानकारी चैनल महालक्ष्मी ने हीं दी, शिखर जी पर यात्रियों से हो रहे हादसों की जानकारी, त्यागियों से अपमानित व्यवहार , वहां पर मांस बनने की खुलेआम जानकारी, टोको पर जाते जूते चप्पल, रोमांटिक पिकनिक स्पॉट बनता शिखरजी, या फिर गिरनार पर बढ़ता अतिक्रमण हो , पांचवी टोंक पर मारपीट होती हो, दसियों मंदिरों को बदल दिया गया हो, अनेकों जगह हमारी विरासत विद्रूप हो रही हो, ऐसी अनेक जानकारी आप सभी के बीच, सबसे पहले चैनल महालक्ष्मी लाया

और अब इसी कड़ी में आज यानी गुरुवार 3 नवंबर को , अपने 8:00 बजे रात्रि के एपिसोड में, आपको और नई जानकारी गिरनार पर्वत की, कि वहां अब तीसरी टोंक के दर्शन करने भी मुश्किल हो रहे हैं, यहां पर भी मारपीट की धमकी दी जाती है और खुलकर गाली गलौज की जाती है।

पांचवी टॉक को अब जैसे रेस्टोरेंट बना रहे हैं। विश्वास नहीं करेंगे इन शब्दों पर, कि वहां पर क्या खाना-पीना होता है, क्या यह सच है ? जहां हमारी कमेटियां बार-बार यह वादा करती है कि हम सब कुछ ठीक करने वाले हैं, सरकार से बात चल रही है। पर पिछले चार-पांच वर्षो में क्या , आज तक वहां हमारी तीर्थ क्षेत्र कमेटी का एक कार्यालय तक नहीं खुला, जिसका आश्वासन वर्षों से दिए जा रहे हैं एक कर्मचारी भी वहां नहीं है।

जिसके साथ मारपीट, गाली गलौज होती है , उसे चुप रहने की सलाह दी जाती है। क्योंकि यहां पर कार्यवाही उल्टी होने की पूरी प्रबल संभावनाएं होती है। ऐसे पीड़ित हैं जिनके साथ गाली गलौच हुई और उन्हीं पर आज जवाबदेही, उल्टी शिकायत की चल रही हैं। हैरानी होती है, वहां से हमारी यात्री डर कर वापस आते हैं और ऐसे ही डरे हुए से एक यात्री की चैनल महालक्ष्मी की बातचीत से खुलासा करेंगे, बुधवार 3 नवंबर के रात्रि 8:00 के एपिसोड में। देखिएगा जरूर, क्योंकि तीर्थों की सुरक्षा हम सबकी जिम्मेदारी है।