16 अक्टूबर को राज्यपाल करेंगे सिद्धायतन में स्वतंत्रता संग्राम सेनानी एवं अमर शहीदों को समर्पित “कीर्ति स्तम्भ” का लोकार्पण

0
396

05 अक्टूबर 2022/ अश्विन शुक्ल दशमी /चैनल महालक्ष्मी और सांध्य महालक्ष्मी /द्रोणगिरि (बड़़ामलहरा) /
द्रोणगिरि के तीर्थधाम सिद्धायतन में बुन्देलखण्ड के जैन स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों एवं अमर शहीदों को समर्पित “कीर्ति स्तम्भ” बनकर तैयार हो चुका है , जिसके लोकार्पण की तैयारियां भी ट्रस्ट कमेटी ने शुरू कर दी है। बताया गया है कि 16 अक्टूबर को लोकार्पित होने वाले कीर्ति स्तम्भ के कार्यक्रम में मध्यप्रदेश के महामहिम राज्यपाल महोदय शिरकत करेंगे।

सिद्धायतन में निर्मित कीर्ति स्तंभ का मॉडल चित्र एवं सिद्धायतन परिसर में निर्मित श्री सीमंधर जिनालयकी फोटो
श्री गुरुदत्त कुन्दकुन्द कहान दिगम्बर जैन स्वाध्याय मंदिर ट्रस्ट तीर्थ धाम सिद्धायतन द्रोणगिरि (सेंधपा) ट्रस्ट के मंत्री प्रद्युम्न फौजदार ने जानकारी में बताया कि एक साल से राजस्थान के कारीगरों द्वारा निर्मित किया गया कीर्ति स्तम्भ अध्यात्म एवं राष्ट्र भावना से ओतप्रोत होकर तैयार कराया गया है। समयसार संप्रति शताब्दी वर्ष एवं आजादी के अमृत महोत्सव वर्ष के उपलक्ष में दिगम्बर आचार्य कुन्दकुन्द देव द्वारा रचित समयसार नामक ग्रंथ में से प्राकृत भाषा में एवं हिंदी पद्यानुवाद 200 गाथाएं अंकित कराए जाने के साथ ही भारत की स्वतंत्रता में अहम भूमिका निभाने वाले बुन्देलखण्ड के 281 जैन स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों तथा 20 अमर शहीदों के अलावा संविधान निर्मात्री समिति के पांच जैन सदस्य तथा दांडी यात्रा में अपना अदम्य साहस दिखाने वाली सरलादेवी साराभाई जैन के अलावा बुन्देलखण्ड की जैन समाज में फैली कुरीतियों को मिटाने में तथा समाज में महत्वपूर्ण योगदान देने वाले महानुभावों के नाम अंकित किए गए हैं।

ट्रस्ट के मंत्री प्रद्युम्न फौजदार ने बताया कि उक्त कीर्ति स्तंभ का लोकार्पण आगामी 16 अक्टूबर को किया जाना निश्चित किया गया है , जिसके लिए मध्यप्रदेश के सम्मानीय राज्यपाल मंगुभाई पटेल को आमंत्रित किया गया है। तीर्थधाम सिद्धायतन में निर्मित कीर्ति स्तंभ के लोकार्पण के लिए प्रदेश के राज्यपाल मंगू भाई पटेल की स्वीकृति भी प्रदान हो चुकी है, जिसके लिए ट्रस्ट कमेटी द्वारा प्राण प्रण से तैयारियां शुरू कर दी गई है।

राजेश जैन रागी पत्रकार बकस्वाहा