सोनागिर तीर्थ के चन्द्रप्रभु मंदिर में पड़ी डकैती का हो गया खुलासा, मुख्य आरोपी सुनील कुशवाहा समेत २ पकडे, 7-10 फरार

0
865

14 सितम्बर 2022/ अश्विन कृष्ण चतुर्थी /चैनल महालक्ष्मी और सांध्य महालक्ष्मी/

सिद्ध क्षेत्र सोनागिर के चंद्रप्रभु मंदिर में डकैती का खुलासा पुलिस प्रशासन द्वारा किया गया है। इस संबंध में मुख्य आरोपी सुनील कुशवाहा समेत दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है शेष सात से 10 लोग फरार बताए जा रहे हैं, पकड़ी गई लोगों से ₹100000 से अधिक बरामद किए गए हैं लेकिन डकैती कि समय डीवीआर, मंदिर की चाबी, टार्च अभी नहीं मिली साथ प्रदीप जैन आदित्य एवं प्रवीण जैन ने मांग की है की डीवीआर टॉर्च मंदिर की चाबी बरामद की जाय एवं पकडे गए लोगों के फिंगर फ्रंट भी मिलाएं जाएं व डकैतों को शीघ्र गिरफ्तार किया जाए।ताकि सही मायने में डकेतो की पहिचान की जा सके, और भविष्य में किसी बड़ी घटना के अंजाम को रोका जा सके।

उल्लेखनीय है कि इस घटना के विरोध में जैन मुनि श्री द्वारा शिवपुरी में अन्न जल का त्याग करने के साथ ही जैन समाज में जगह जगह धरने और प्रदर्शन प्रदर्शन की चेतावनी दी थी।

फरियादी हरिमोहन यादव निवासी महेवा मंदिर का गार्ड ने घायल अवस्था में जिला अस्पताल मैं रिपोर्ट किया कि कल रात 9/9/2022 को मैं और सैनिक आनंद चंदा प्रभु मंदिर में रात्रि रोटी कर रहे थे तभी रात्रि करीब 1:30 2:00 बजे मंदिर के पीछे के गेट का ताला तोड़कर सात से आठ हथियार बदमाश हाथ में कट्टा सरिया लाठी लेकर आए और हम दोनों की मारपीट कर बंधक बनाकर मंदिर के पीछे ले गए फिर बदमाशों ने अंदर जाकर मंदिर की दोनों कांच की दान पेटी तोड़कर उसमें रखी रकम लूट कर सभी सीसीटीवी कैमरे तोड़ दिए एवं कैमरे की रिकॉर्डिंग बाला डीवीआर एवं हमारे मोबाइल छीन कर ले गए उक्त सूचना पर थाना सोनागिर में अपराध क्रमांक 76/22 धारा 395 भदबी का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया घटना की जानकारी मिलते ही दतिया पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़ अपने जिले की टीम अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कमल मौर्य एसडीओपी बडोनी दीपक नायक, एसडीओपी दतिया प्रियंका मिश्रा एफएसएल अधिकारी सतीश मान एवं फिंगरप्रिंट जितेंद्र सागर डॉग स्कॉट साइबर सेल को लेकर पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया एवं मंदिर प्रबंधक संदीप जैन बालचंद जैन एवं मुकेश जैन से चर्चा कर घटना घटित करने वाले आरोपियों को शीघ्र पकड़ने हेतु आश्रित किया घटना की जानकारी प्राप्त होने पर अतिरिक्त महानिदेशक चंबल जॉन राजेश चावला घटनास्थल पर पहुंचे एवं उपस्थित समस्त पुलिस अधिकारी गण को आरोपी गणों के शीघ्र पकड़ने हेतु निर्देश किया गया एवं प्रत्येक आरोपी पर 30 -30 ₹ का इनाम घोषित किया गया

पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़ द्वारा एसआईटी टीम का गठन अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कमल मौर्य के नेतृत्व में किया गया दीपक नायक एसडीओपी बडोनी, कर्णिक श्रीवास्तव एसडीओपी भांडेर, वैभव गुप्ता थाना प्रभारी डी पा र, अजय अंबे थाना प्रभारी चिरूला, विजय लोधी थाना प्रभारी थरे ट, यादवेंद्र सिंह गुर्जर थाना प्रभारी उन्नाव, रिपुदमन सिंह राजावत थाना प्रभारी पंडोखर, रचना माहोर थाना प्रभारी सि ना वल , आकाश सास या थाना प्रभारी सरसई, नीरज कुमार थाना प्रभारी जिगना साइबर सेल प्रभारी एएसआई संजीव सिंह सम्मिलित किए गए

पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौर द्वारा प्रत्येक टीम को अलग-अलग कार्य दिए जा कर स्वयं प्रकरण की सतत मॉनिटरिंग की गई एवं टीमों द्वारा शहर के प्रवेश एवं बाहर आने वाले रास्तों पर लगे 100 से अधिक सीसीटीवी फुटेज एकत्रित कर देखे गए एवं कई संभावित स्थानों से तकनीकी साथ संकलित कर विश्लेषण किया गया तथा संधि का मोबाइल नंबरों की सीडीआर का विश्लेषण किया गया तकनीक 7 विशेषण में लल्ला उ फ पंजाब परिहार, निवासी सिवनी के संबंध में मुखबिर मामूर किया गया 14/09/2022 जरिए मुखबिर सूचना मिली की आरोपी पंजाब परिहार बडोनी तरफ देखा गया है तुरंत एसआईटी टीम द्वारा पुलिस अभिरक्षा में लेकर नाम पता पूछा तो अपना नाम लल्ला उप पंजाब परिहार उम्र 25 साल निवासी शिवनी से पूछताछ की तो आरोपी द्वारा घटना दिनांक को अपने साथियों सुनील कुशवाहा पुत्र शीतल कुशवाह निवासी सिवनी रवि परिहार निवासी घुघशी, भूरा कुशवाह पुत्र भिंडा कुशवाह निवासी दतिया बुरा उफ़ शगुन केवल निवासी कु ले थ सुनील कुशवाह निवासी खिरिया एवं दो अन्य दो साथियों के साथ चंदा प्रभु मंदिर में रखी दान पेटी की राशि लूटना स्वीकार किया आरोपी द्वारा की गई घटना का विवरण इस प्रकार बताया गया

आरोपी सुनील कुशवाह बीसपंथी धर्मशाला, ने अपने पिता शीतल कुशवाहा के साथ साफ सफाई का काम करता था सुनील की शराब पीकर मंदिर पर जाने की आदत धर्मशाला वालों ने उसे काम से निकाल दिया था फिर सुनील पिछले 15 से 20 दिन पहले कुंदकुंद धर्मशाला में साफ सफाई का काम करने लगा था लेकिन यहां भी शराब पीकर काम करने आने पर धर्मशाला मैनेजर ने उसे दिनांक 7 /09/ 22 को काम से निकाल दिया था इसी बात से नाराज होकर सुनील कुशवाहा के मन में जैन मंदिर को लूटने का लालच आ गया इसके लिए सुनील ने अपने साथी लल्ला परिहार से बात की एवं दिनांक 08/08/2022 को आरोपी सुनील कुशवाहा एवं लल्ला परिहार निवासी गढ़ सिवनी ने आपस में चंदा प्रभु मंदिर में रखी दान पेटी लूटने की योजना बनाई क्योंकि सुनील ने बताया कि अभी जैनों के त्यौहार चल रहे हैं मंदिर में काफी धन राशि दान पेटी में एकत्रित है सुनील कुशवाहा ने बताया कि मंदिर में साफ सफाई करने जाता था तो मैंने चंद्रप्रभु मंदिर में सभी रास्ते देखे हैं फिर हम दोनों ने पीछे के रास्ते को घटना से पहले देखा दोनों ने आपस में मंदिर में डकैती डालने के लिए अपने साथ ही रवि परिहार निवासी घू व शी , भूरा कुशवाह पुत्र भीडा कुशवाह निवासी दतिया भुरा उ फ शगुन केवल निवासी कु लेथ , सुनील कुशवाह निवासी झरिया को दिनांक 08/09/2022 को सोनागिर बुलाया एवं पहाड़ी के पीछे बडोनी रोड पर बैठकर योजना बनाई दिनांक 10/09/2022 को हम सभी महेवा की पुलिया पर मिले जहां बुरा केवट अपने साथ दो लड़के और लाया और बताएं यह लोग भी साथ चलेंगे फिर हम लोग रात्रि में करीब 10:00 बजे 1-1 करके पांच लोग सेवनी तरफ से एवं तीन लोग बडोनी तरफ से, पहाड़ी की झाड़ियों में जाकर बैठ गाय हम लोग चार कट्टे एक अधिया सरिया लाठी रस्सा बोरी आदि लेकर आए थे फिर रात्रि करीब 1:00 बजे हम लोग पहाड़ी पर चढ़े और मंदिर के पीछे की बाउंड्री पर मिले फिर ऊपर मंदिर की रेलिंग पर रास्ता डालकर मंदिर पर प्रवेश किया रवि परिहार दोनों गार्डों के पास कट्टा अड़ा कर खड़ा रहा फिर हम सभी ने मंदिर मैं रखी कांच की दानपेटी ओं को तोड़कर उसमें रखी धनराशि बोरे में भरकर ले गए एवं डीवीआर एवं दोनों गार्डों के मोबाइल भी छीन कर मंदिर के पीछे बाउंड्री फांद कर कर वापस उसी रास्ते से नीचे उत्तर कर आगे – पीछे चलकर बडोनी तरफ चले गए बडोनी में गुप्तेश्वर मंदिर के पास पहाड़ी के पीछे हम लोग इकट्ठा हुए और लूट की गई रकम मै से सुनील के हिस्से में ₹60000 एवं लल्ला परिहार के हिस्से में ₹35000 आए आरोपी लल्ला परिहार एवं सुनील कुशवाहा ने बताया की मंदिर डीवीआर हम दोनों ने पत्थर से कुचलकर रामसागर तालाब में फेंक दिए थे एवं दोनों गार्डों के मोबाइल तोड़ कर मंदिर के पीछे पहाड़ की झाड़ियों में फेंक दिए थे एक मोबाइल की चिप मुझे मिल गई थी जिसे मैं अपने साथ ले गया

उक्त आरोपी की गिरफ्तारी होते ही अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु टीमें रवाना हुई लेकिन आरोपी रवि परिहार निवासी घुवसी, भूरा कुशवाह पुत्र भिंडा कुशवाह निवासी दतिया भुरा उफ़ शगुन केवट निवासी कुलेथ सुनील कुशवाहा, निवासी खिरिया एवं अन्य 2 लोग घटना दिनांक से अपने-अपने घरों से फरार हैं जिन्हें शीघ्र ही गिरफ्तार किया जावेगा

गिरफ्तारी आरोपियों का विवरण

लल्ला ऑफ पंजाब परिहार पुत्र जगदीश परिहार उम्र 25 साल निवासी सेवनी थाना सोनागिर

जप्त सुदा माल -एक 315 बोर का कट्टा, एक मोबाइल की चिप, एक लाल, सफेद चोखाने का रक्त रंजित कपड़ा वा 45,000 रुपए नगद

सुनील पुत्र शीतल कुशवाहा उम्र 24 साल निवासी सेव नी

जप्त सुदा माल -एक 12 बोर का देसी अ धि या 55,000 रुपए नगद

उक्त कार्रवाई में 9 थानों के थाना उनकी टीम की सराहनीय भूमिका रही l

इस मामले में चंबल एडीजी राजेश चावला ने डकैती कांड के बदमाशों की गिरफ्तारी पर 30-30 हजार रुपए का इनाम घोषित किया था। इस घटना से पूरे पुलिस महकमे की नींद उड़ा दी थी। एसपी अमन सिंह राठौड़ ने 8 टीमें गठित कीं जो चौबीस घंटे सोनागिर में डेरा डालने के साथ पूरे संभाग भर के बदमाशों के यहां दबिश में जुटी थीं। यही नहीं एक लाख से अधिक मोबाइल नंबरों को वैरिफाइ किया गया। जिले के अंदर के पुराने बदमाशों की धरपकड़ की गई लेकिन पुलिस के हाथ खास सफलता नहीं लग रही थी।

मंगलवार रात में पुलिस टीमों ने स्थानीय बदमाशों को उठाया जिनसे महत्वपूर्ण सुराग हाथ लगे। इसके बाद हाइवे और शहर के अंदर लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाला गया। पुलिस टीमों ने दर्जन भर बदमाशों को उठाया और पूछताछ शुरू कर दी। अब पुलिस अधिकारी भी आश्वस्त हैं कि जल्द ही पूरे डकैती कांड का खुलासा करेंगे।