अब जैन समाज को भी आरक्षण का लाभ : EWS सवर्ण आरक्षण जागरूकता अभियान

0
3145

प्रधानमंत्री नरेंद्रजी मोदी ने देश के खुले प्रवर्ग (Open Category) के नागरिकों के हित में बहुत बड़ा कदम उठाया है। सामान्य वर्ग के नागरिकों की काफी समय से चली आ रही आर्थिक आधार पर आरक्षण व्यवस्था को लागू करने की मांग को केंद्र सरकार ने लागू कर दिया है।
जैसा की आप जानतें हैं केंद्र और राज्य सरकार द्वारा समय-समय पर बहुत सी नौकरियां निकलती रहती है। जिनमे SC, ST और OBC का कोटा निर्धारित रहता है। अब खुले प्रवर्ग के नागरिकों का भी 10% कोटा निर्धारित रहेगा। और आर्थिक आरक्षण का लाभ प्रदान किया जाएगा।
वैसे ही इंजीनियरिंग, मेडिकल, फार्मेसी, मैनेजमेंट, यूजीसी नेट और होटल मैनेजमेंट प्रोग्राम में भी 10 फीसदी EWS (Economically Weaker Sections) कोटे का लाभ मिलेगा।
खुले प्रवर्ग के ऐसे नागरिक जो आर्थिक रूप से कमजोर हैं, जिनकी पारिवारिक सालाना आय 8 लाख से कम है, और सरकार द्वारा प्रदान कीया जा रहा आरक्षण प्राप्त करना चाहते हैं तो आपको EWS सर्टिफिकेट बनवाना होगा।
सरकार द्वारा EWS Certificate जारी करने की व्यवस्था की गई है। जिसके माध्यम से सभी पात्र नागरिक आरक्षण व्यवस्था का लाभ प्राप्त कर सकते हैं।
जैन समाज के अधिकांश साधर्मिक भाई इस श्रेणी के लिए पात्र है और इस योजना का लाभ उठा सकते है।
EWS योजना के प्रचार प्रसार एवम जागरूकता हेतु और EWS सर्टिफिकेट बनाने हेतु अखिल भारतीय जैन अल्पसंख्यक महासंघ द्वारा अपने ७५० से अधिक शाखाओ के माध्यम से राष्ट्रीय अध्यक्ष ललितजी गांधी के नेतृत्व मे आगमी २६ जनवरी २०२१ को देश भर मे EWS सवर्ण आरक्षण जागरूकता अभियान का आयोजन किया जारहा है।
जैन समाज के सामाजिक संस्थाओं, जैन संघो से अनुरोध है की अपने शहर मे EWS सवर्ण आरक्षण जागरूकता अभियान का संचालन करने हेतु AIJMF के राष्ट्रीय महामंत्री संदीप भंडारी से ७५०७७१७००७ पर संपर्क करे।
सभी जैन भाइयों से अनुरोध है की अपने नजदीकी AIJMF शाखा से संपर्क कर इस योजना का लाभ ले।
— संदीप भंडारी | राष्ट्रीय महामंत्री, अखिल भारतीय जैन अल्पसंख्यक महासंघ