150 बर्ष प्राचीन जैन मंदिर का ताला तोड़कर अष्टधातु की 16 मूर्तियां चोरी, 48 घंटे बाद भी पुलिस खाली हाथ

0
487

5 सितम्बर 2022/ भाद्रपद शुक्ल दशमी /चैनल महालक्ष्मी और सांध्य महालक्ष्मी/
उत्तर प्रदेश के ललितपुर में पिछले कई महीनों से मंदिर में चोरी की घटनाएँ हो रही है,ललितपुर के थाना नाराहट क्षेत्र के गांव पारौल स्थित जैन मंदिर का ताला तोड़कर सौ साल पुरानी अष्टधातु की 16 मूर्तियां चोरी कर ली गईं। चोर मंदिर से चार चांदी के छत्र भी ले गए। रविवार सुबह जब श्रावक मंदिर में दर्शन करने पहुंचे तो ताला टूटा देख हडकंप मच गया। सूचना एसपी गोपाल कृष्ण चौधरी और पुलिस बल ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। वहीं फोरेंसिक टीम ने साक्ष्य जुटाए।

इनदिनों जैन समाज का पर्यूषण पर्व चल रहा है। शनिवार शाम को आरती के बाद मंदिर को रोज की तरह श्रावक ताला लगाकर चले गए। रविवार सुबह स्थानीय श्रावक मुन्नालाल जब मंदिर पहुंचे तो उन्होंने मुख्यद्वार के ताले टूटे देखे। फिर अंदर जाकर देखा तो दूसरे दरवाजे की सांकर की एक कड़ी गायब थी। ताला कुंडी में लगा हुआ था।

इसके बाद उन्होंने अन्य श्रावकों को जानकारी दी। सभी ने मंदिर के अंदर गर्भगृह में जाकर देखा तो मुख्य वेदी पर पाषाण की चोर मूर्तियां गिरी पड़ी थीं। जबकि वेदी से अष्टधातु की तीन बड़ी और 13 छोटी मूर्तिंयां गायब थीं। इसके अलावा चार चांदी के छत्र भी नहीं थे।

जैन त्योहार पर ही चोरी हो गई मंदिर से मूर्ति
मंदिर में चोरी की घटना जैसे ही इलाके में फैली समूचे जैन समाज में आक्रोश बढ़ गया। घटना की सूचना पर पुलिस अधीक्षक भारी पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। बारीकी से निरीक्षण कर मामले का जल्द खुलासा करने का आश्वासन दिया। जैन मंदिर की चोरी का हाल ही में ताजा मामला थाना नाराहट के अंतर्गत ग्राम पारोल का है। उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश की सीमा पर बसे थाना नाराहट क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पारोल में करीब 150 बर्ष प्राचीन जैन मंदिर में अज्ञात चोरों ने सेंधमारी की

जैन समाज का त्योहार ‘दसलक्षण धर्म पर्व’
आपको बताते चलें कि, वर्तमान समय में जैन समाज के पर्युषण पर्व (दसलक्षण धर्म) चल रहे है, जिसमें समूचा जैन समाज अपने आराध्य देव की पूजन अर्चन में तल्लीन रहता है। ऐसे समय में अज्ञात चोरों ने जब भगवान के मंदिर को निशाना बनाकर, वहां रखे आराध्य की मूर्तियों को चोरी कर लिया। बताया गया है कि चोरी गई मूर्तियों में 13 सोने चांदी और अष्टधातु की मूर्तियां तथा तीन बड़ी मूर्तियां शामिल हैं। इसके साथ ही करीब 2 किलो चांदी के वजन के 3 छत्र भी चोरी हुए हैं।

घटना की सूचना पर पुलिस पहुंच गई और मौके पर निरीक्षण किया। एसपी गोपाल कृष्ण चौधरी ने बताया कि घटना स्थल का निरीक्षण किया है। फोरेंसिक टीम ने भी जांच की है। घटना का जल्द खुलासा किया जाएगा। वहीं चोरी को लेकर स्थानीय जैन समाज में रोष है।
पूरी रिपोर्ट बुधवार 7 सितम्बर रात्रि आठ बजे YouTube /CHANNEL MAHALAXMI पर देखना न भूले