पांचवे चक्रवर्ती, 12वीं कामदेव और सोलवे तीर्थंकर ,जिनके समय से अनवरत चल रहा धर्म, आ रहा उनका #गर्भ_कल्याणक

0
641

15 अगस्त 2022/ भाद्रपद कृष्ण चतुर्थी /चैनल महालक्ष्मी और सांध्य महालक्ष्मी/
3-3 बड़े पद रखने वाले, 5वे चक्रवर्ती, 12वे कामदेव और सोलवे तीर्थंकर बने श्री शांतिनाथ भगवान जी, सर्वार्थसिद्धि विमान में अपनी आयु पूर्ण कर ,15 वे तीर्थंकर श्री धर्म धर्म नाथ भगवान जी के लगभग 3 सागर 250000 वर्ष में एक पल्य कम, के बाद हस्तिनापुर नगरी के तत्कालीन महाराजा श्री विश्वसेन की, महारानी एरादेवी के गर्भ में, भाद्रपद कृष्ण सप्तमी को अवतरित हुए , जो इस वर्ष 18 अगस्त को है ।

आपकी आयु 100000 वर्ष और शरीर की ऊंचाई 240 फीट थी । आपका रंग तपे सोने के समान था ।आपने 50000 वर्ष तक राज्य किया।

बोलिए 16वें तीर्थंकर श्री शांतिनाथ भगवान जी के गर्भ कल्याण की जय -जय- जय।