30 जुलाई को आ रहा है हमारे 5वे तीर्थंकर श्री सुमतिनाथ जी का गर्भ कल्याणक दिवस

0
793

29 जुलाई 2022/ श्रावण शुक्ल एकम/चैनल महालक्ष्मी और सांध्य महालक्ष्मी/

चौथे तीर्थंकर श्री अभिनंदन नाथ जी के 9 लाख करोड़ सागर, चार पूर्वांग वर्ष बीत जाने के बाद , इस श्रावण शुक्ल द्वितीया को , जयंत नाम के विमान में आयु पूर्ण कर, 5 वे तीर्थंकर श्री सुमति नाथ जी का जीव अयोध्या नगरी में महाराजा श्री मेघप्रभ जी की महारानी मंगला देवी जी के गर्भ में आया। आपकी आयु 40 लाख वर्ष पूर्व थी, तपे सोने जैसे रंग और कद 1200 हाथ यानी अट्ठारह सौ फीट ऊंचा।

आपके गर्भ में आने के 6 माह पूर्व से, ही कुबेर ने राज महल के ऊपर तीनों पहर , रत्नों की बरसात शुरू कर दी थी। बोलिए 5वे तीर्थंकर श्री सुमति नाथ जी के गर्भ कल्याणक की जय जय जय।