निर्यापक श्रमण मुनि श्री वीरसागर जी, मुनि श्री विशाल सागर जी , मुनि श्री धवल सागर जी सहित 5 क्षुल्लक जी का चातुर्मास पंचायती जैन मंदिर झंडा चौक शहपुरा भिटौनी

0
1795

7 जुलाई 2022/ आषाढ़ शुक्ल अष्टमी /चैनल महालक्ष्मी और सांध्य महालक्ष्मी/
युग श्रेष्ठ ,युग शिरोमणि आचार्य भगवन श्री विद्यासागर जी महाराज के मंगल मयी आशीर्वाद से संस्कारधानी जबलपुर की प्राण आध्यात्मिक नगरी शहपुरा भिटौनी में निर्यापक श्रमण मुनि श्री वीरसागर जी महाराज , मुनि श्री विशाल सागर जी महाराज , मुनि श्री धवल सागर जी महाराज सहित 5 क्षुल्लक महाराज जी का चातुर्मास होने जा रहा है।

चातुर्मास स्थली- श्री पार्श्वनाथ चौबीसी दिगम्बर पंचायती जैन मंदिर झंडा चौक शहपुरा भिटौनी

आप सभी भी इस मंगल जिनशासनाचार्य गौरव वर्ष में प्राप्त चातुर्मास में सहयोगी बनें

बाहर से पधारे अतिथियों को शहपुरा भिटौनी पंहुचने का मार्ग

शहपुरा भिटौनी , जबलपुर से भोपाल मार्ग NH 7 पर स्थित है।

डुमना जबलपुर एयरपोर्ट से शहपुरा की दूरी 47 किमी है
जबलपुर रेलवे स्टेशन से शहपुरा की दूरी 32 किमी है

जबलपुर स्टेशन से हर समय शहपुरा के लिए वाहन सुविधा उपलब्ध है। समय समय पर सिटी बस के द्वारा शहपुरा पंहुचा जा सकता है

शहपुरा को भिटौनी स्टेशन के नाम से जाना जाता है। भिटौनी स्टेशन से चातुर्मास स्थल की दूरी 1 किमी है।

चातुर्मास स्थली पर आवास एवं भोजन की समुचित व्यवस्था की गई है

वैकल्पिक आवास व्यवस्था :श्री अतिशय क्षेत्र मढ़िया जी जबलपुर

शहपुरा से मढ़िया जी 23 किमी , दयोदय तीर्थ तिलवारा 27 किमी विश्व प्रसिद्ध पर्यटन स्थल पयोदय तीर्थ भेडाघाट 15 किमी ,

आप सभी इस मंगल मय चातुर्मास में पधारें

निवेदक जैन पंचायत महासभा , जैन नवयुवक सभा , कल्याण मन्दिर समूह , महिला परिषद , बालिका परिषद एवं सकल दिगम्बर जैन समाज शहपुरा

सम्पर्क सूत्र श्री नरेन्द्र जैन अध्यक्ष 9340873020 श्री अमित गोपाल 9302343600

शुभांशु जैन शहपुरा