प्राकृत में मंगलाचारण ,षट् लेश्या के अलावा छहढाला, चित्रकला एवं अर्हं क्लास, हज़ारों बच्चे पढ़ रहे नैतिकता का पाठ

0
716

नैतिक शिक्षण शिविरों का दिल्ली-एनसीआर में तीसरा सप्ताह
प्रवीन कुमार जैन / 10 जून 2022/ जयेष्ठ शुक्ल एकादिशि /चैनल महालक्ष्मी और सांध्य महालक्ष्मी/

दिगंबर जैन नैतिक शिक्षा समिति, दरियागंज द्वारा लगाये जा रहे नैतिक शिक्षण शिविरों का दिल्ली-एनसीआर में तीसरा सप्ताह 05 जून को प्रारंभ हुआ, जिसमें 13 जगह शिविर प्रारंभ हुए, वे स्थान हैं – राणा प्रताप बाग, बलराम नगर, पटपड़गंज, गौतमपुरी, रोहिणी से.11, कविनगर (गाजि.), ज्योति कॉलोनी, कैलाश नगर गली नं.2, कैलाश नगर गली नं. 12, फरीदाबाद से.16, सुभाष चौक लक्ष्मी नगर, यमुना विहार एवं इन्द्रापुरी (लोनी)। साथ ही पिछले हफ्ते प्रारंभ हुए शिविरों के समापन समारोह मनाये गये, जिसमें समिति द्वारा प्रत्येक भाग में प्रथम व द्वितीय आए विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया। इसके अलावा छहढाला, चित्रकला एवं अर्हं क्लास में प्रथम आए विद्यार्थियों को भी सम्मानित किया। कुछ समापन एवं शुभारंभ समारोह की झलकियां यहां प्रस्तुत हैं:-

ऋषभ विहार : यहां की जितनी तारीफ की जाए कम है। मंदिर समिति एवं युग दृष्टा महिला मंडल एवं अभिभावक संस्कारों की प्रति जागरूक, सक्रिय हैं। शिविर का उद्घाटन बच्चों ने प्राकृत भाषा में मंगलाचारण नृत्य से किया और समापन पर शिविर में पढ़ाये गये पाठों पर नाटक, भाषण, नृत्य प्रस्तुत किये। मौखिक के अतिशय जैन ने श्रुत पंचमी पर गजब का भाषण दिया तो छात्राओं ने षट् लेश्या जैसे गंभीर विषय को बहुत ही सरल शब्दों में नाट्य प्रस्तुति से समझाया। अर्हं प्रस्तुति, मदर्स डे यानि जिनवाणी मां का दिवस, शिविर के नियमों, 24 तीर्थंकरों के चिह्न सहित नाम तथा मंगलाचरण नृत्य की प्रस्तुत अद्भुत थी। समाज के आतिथ्य सत्कार को देखकर हर कोई गदगद था। समापन में मंदिर समिति के अधिकारियों, महिला मंडल, अभिभावकों बच्चों की उपस्थिति गजब की थी, एसी हॉल हाउसफुल था। यहां बड़ों के लिये आयोजित अर्हं क्लास में अंतरप्पा रूचि जैन ने करीब 80 महिलाओं को अद्भुत अर्हं ध्यान योग सिखाया।

फरीदाबाद से.16 : दिगंबर जैन सभा रजि. के अंतर्गत 05 जून को यहां शिविर प्रारंभ हुआ। प्रथम दिवस भारतीय सिविल सेवा परीक्षा 2021 में 17वां स्थान अर्जित करने पर कु. महक जैन एवं उनके माता-पिता श्री प्रदीप कुमार एवं श्रीमती नीलिमा जैन (म.नं. 2024, से.16) का सम्मान मुख्य अतिथि श्री अजय गौड़जी (सचिव, मुख्यमंत्री हरियाणा) ने बच्चों का उत्साहवर्धन किया।

कैलाश नगर गली नं.2 : आचार्य समन्तभद्र दि. जैन स्वाध्याय मंडल दिल्ली द्वारा अतिथि भवन गली नं. 6 में लगाये गये नैतिक शिक्षण शिविर के उद्घाटन अवसर पर विधायक श्री अनिल वाजपेयी, पूर्व निगम पार्षद रोमेश चन्द्र गुप्ता, एसीपी गांधी नगर श्रीमती चन्द्रकान्ता, एसएचओ भगवती प्रसाद ने इस कार्य की सराहना की। खास आकर्षण रहा कि प्रतिदिन एसेम्बली के समय मुनिराजों द्वारा लाइव उद्बोधन कर समाज और बच्चों को आशीर्वाद प्राप्त होगा। अर्हं ध्यान योग की 18 और उससे ऊपर लोगों की क्लास प्रात: 7.30 से 8.30 बजे हो रही है तो छहढाला सायं 7 बजे से 8 बजे तक श्रीमंदिरजी में चल रही है। सभी विद्यार्थियों के लिये सांत्वना पुरस्कार श्री सुखपाल जैन नवीन जैन द्वारा दिये जाएंगे। स्टेशनरी वितरण हेमचंद दिनेश जैन द्वारा तथा समाज के अलग-अलग दातारों द्वारा प्रतिदिन अल्पाहार की व्यवस्था है। मंदिर कमेटी के महामंत्री कमल जैन एवं साधु सेवा समिति के महामंत्री सतीश जैन बच्चों से प्रश्न पूछकर पुरस्कृत करते हैं।

कविनगर (गाजि.) : दिगंबर जैन महासमिति इकाई गाजियाबाद के अंतर्गत श्री पार्श्वनाथ दि. जैन मंदिर में 05 जून को नैतिक शिक्षण एवं अर्हं योग शिविर का शुभारंभ समाज के प्रधान श्री जम्बू प्रसाद जैन, संजय जैन, पंकज जैन ने ध्वजारोहण से किया। इस अवसर पर श्री एन.सी. जैन (नेहरू नगर), सुशील जैन, सुधा जैन कविनगर ने भी भाग लिया। लेखन सामग्री एवं किताबों का वितरण श्री तेज प्रताप जैन, प्रतिभा जैन (नेहरू नगर) द्वारा किया गया। उल्लेखनीय है गाजियाबाद क्षेत्र में शिविरों की देखरेख समिति के श्री प्रदीप जैन सन्मति अपने सहयोगियों के साथ बड़ी मेहनत से कर रहे हैं।
नवीन शाहदरा : प.पू. आचार्य श्री क्षीर सागरजी मुनिराज के सान्निध्य में नैतिक शिक्षण शिविर का समापन 05 जून को हुआ। विधायक जितेन्द्र महाजन, निगम पार्षद अजय शर्मा, कैलाश जैन, रितेश, दीपालीजी एवं समाज के गणमान्य महानुभाव मौजूद थे। शिविर में बच्चों को स्टेशनरी/ बैग अनिल जैन एवं सतेन्द्र कुमार जैन, बच्चों को पारितोष मंत्री धन कुमार जैन, उप प्रधान राकेश जैन, राजपाल जैन, कैलाश द्वारा वितरित किये गये। आचार्य श्री ने सभी अतिथियों, समाज एवं बच्चों को मंगल आशीर्वाद प्रदान किया। अंत में अल्पाहार की व्यवस्था अंकित जैन द्वारा की गई।

इन्दिरापुरम् : श्री ऋषभदेव जैन मन्दिर समिति (रजि.), अहिंसा खन्ड-2 इन्दिरापुरम द्वारा नैतिक शिक्षा शिविर का आयोजन जे. के. जी. इन्टरनैशनल स्कूल, शक्ति खन्ड में किया गया, जिसमें 175 बच्चों का रजिस्ट्रेशन हुआ। प्रतिदिन घर से पिक और ड्रोप की सुविधा दी गई। व्यस्कों को छहढाला पढ़ाई। शिविर में सहयोग देने वालों में पवन जैन के डब्ल्यू, नवीन जैन आशियाना उपवन, एस. सी. जैन, औरेन्ज काउन्टी, प्राण नाथ जैन, शिप्रा सन सिटी, ऋषभ महिला मंडल, इन्दिरापुरम, सविता जैन, अभय खन्ड, 7. डॉ. अर्पित / प्राची जैन नियो स्कोटिश, योगेश जैन/ प्रियंका जैन एटीएस, प्रशान्त जैन शामिल थे। समापन में आगुंतकों में सर्वश्री जम्बू प्रसाद जैन, चेयरमैन समग्र जैन समाज गाजियाबाद, संरक्षक दिगम्बर जैन नैतिक शिक्षा समिति तथा अध्यक्ष कवि नगर जैन मन्दिर, प्रदीप जैन मंत्री कवि नगर, प्रमोद जैन, अध्यक्ष साहिबाबाद, राजेश जैन जी, महामंत्री, साहिबाबाद , अनुराग जैन जी अध्यक्ष नीति खन्ड, डी. के. जैन जी, अध्यक्ष जैन मिलन इन्दिरापुरम, प्रद्युम्न जैन धारुहेड़ा, व्रती अभिमन्यु जैन, नीति खन्ड, जितेन्द्र गौड़ जे.के.जी. स्कूल शामिल थे। दरियागंज समिति से श्री धनपाल सिंह जैन, मनोज जैन, नवीन जैन एवं प्रवीन जैन ने बच्चों को प्रोत्साहित किया। मंच का संचालन श्रीमती जयती जैन पाटनी और साकेत जैन ने किया। स्थानीय शिविर संयोजक सुनील पाटनी और प्रवीण जैन और उनकी वॉलंटियर्स टीम का योगदान सराहनीय रहा।

कबूल नगर : श्री पार्श्वनाथ दिगंबर जैन मंदिर में समापन समारोह में बच्चों के अति सुंदर कार्यक्रम प्रस्तुत किए गये। सभी बच्चे शिविर में भाग लेने पर अपने आप को गर्वित महसूस कर रहे थे। श्रीमती शारदा जैन, आंचल जैन, शैली जैन एवं प्रिया जैन – चारों शिक्षिकाओं ने काफी मेहनत से पढ़ाया। कार्यकारिणी ने नैतिक शिक्षा शिविर समिति के पदाधिकारियों का धन्यवाद प्रेषित करते हुए कहा कि ये लोग मंदिर की समितियों के साथ मिलकर बच्चों के लिए शिविर का आयोजन कर रहे हैं जिससे बच्चों में धार्मिक संस्कारों का बीजारोपण हो रहा है।

फरीदाबाद से. 10: यहां 04 जून 2022 को श्री आदिनाथ दिगंबर जैन मंदिर, सेक्टर 10 फरीदाबाद ने एक सप्ताह तक चले बच्चों के नैतिक शिक्षा का समापन और पुरस्कार वितरण किया गया। पढ़ाने आए विद्वानों का और सेक्टर 10 महिला मंडल की अध्यक्ष श्रीमती रीटा जैन और सदस्य श्रीमती वंदना जैन एवं शिल्पी जैन का इस शिविर में विशेष सहयोग रहा।

गोविंद विहार: नैतिक शिक्षा शिविर समापन समारोह05 जून 2022 को सानंद संपन्न हुआ, जिसमें नवीन शाहदरा के भाजपा के जिला अध्यक्ष श्री मास्टर विनोद जी एवं उनकी टीम विशिष्ट अतिथि रहे।