जहां आज की तरह, हर 15 तारीख को मनोकामना मांगने आते हैं पारस बाबा के दरबार में यहां-पावागिरी जी ग्राम पावा तालबेहट ललितपुर

0
827

15मई 2022/ बैसाख शुक्ल चतुर्दशी /चैनल महालक्ष्मीऔर सांध्य महालक्ष्मी/
1008 दिगंबर जैन सिद्ध क्षेत्र पावागिरी जी ग्राम पावा तहसील तालबेहट जिला ललितपुर उत्तर प्रदेश

ललितपुर जिले की तहसील तालबेहट के समीप राष्ट्रीय राजमार्ग पर ग्राम कड़ेसराकलां के आगे पवा साइन बोर्ड से 3 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है ,यहां से चार मुनिराजों ने मोक्ष पद प्रात किया है, यहां प्रत्येक माह की 15 तारीख को अतिशय कारी भगवान पारसनाथ के दरबार का आयोजन किया जाता है जिसमें दूरदराज के लोग अपनी मनोकामना लेकर आते हैं,

दिगंबर जैन सिद्ध क्षेत्र पावागिरी जी जिला ललितपुर में 13 वी 14 वी शताब्दी की मनोज्ञ प्रतिमा एवं तीन नवीन जिनालय है। क्षेत्र पर 15 मंदिर जी है * पहाड़ पर जाने के लिए 100 सिढ़ीयॉ है । क्षेत्र के पीछे पहाड़ी पर स्वर्णभद्र आदि चार मुनियों की चरण छतरिया है । समीपवर्ती तीर्थ क्षेत्र- कारगुआ 55 km, सोनागिर जी 100 km, देवगढ़ 85 km, थुबोन जी 85 km

यह क्षेत्र बुंदेलखंड के प्रसिद्ध जैन सिद्ध क्षेत्रों में गिना जाने वाला क्षेत्र है जिसका क्षेत्रफल 17 एकड़ से अधिक एरिया में फैला हुआ है ,क्षेत्र प्राकृतिक सौंदर्य से परिपूर्ण है ,आवागमन खानपान ठहरने का उचित इंतजाम है