प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी को पत्र वर्ष 2023 की सार्वजनिक अवकाश सूची में महावीर जन्म कल्याणक को सही रूप से लिखना

0
766

4 मई 2022/ बैसाख शुक्ल चतुर्थी /चैनल महालक्ष्मीऔर सांध्य महालक्ष्मी/

दिनांकः 4 मई, 2022
आदरणीय श्री नरेंद्र मोदी जी,
प्रधानमंत्री, भारत सरकार,
नई दिल्ली

विषय वर्ष 2023 की सार्वजनिक अवकाश सूची में महावीर जन्म कल्याणक को सही रूप से लिखना

माननीय मोदी जी
सादर जय जिनेंद्र

जैसा सर्वविदित है कि जैन समाज के एक पर्व 24 वे तीर्थंकर श्री महावीर स्वामी जी के जन्म कल्याणक पर अवकाश की सार्वजनिक घोषणा की जाती है श्री महावीर स्वामी का 2622वां जन्म कल्याणक (वर्ष 2023 में 3 अप्रैल को है)। परंतु इसका नाम अवकाश के रूप में महावीर जयंती लिखा जाता है। हमारा विनम्र अनुरोध है इस अवकाश का नाम, सही रूप से महावीर स्वामी जन्म कल्याणक के रूप में ही लिखा जाए।

यह सभी जानते ही हैं कि तीर्थंकरों के गर्भ, जन्म, तप, ज्ञान और मोक्ष, ये पांच कल्याणक मनाए जाते हैं, जिन्हें जयंती नहीं कहा जाता है। कृपया गुजरात राज्य की तरह इस सार्वजनिक अवकाश को श्री महावीर स्वामी जन्म कल्याणक के रूप में ही प्रकाशित/सूचित किया जाए।

आशा है इस ओर आप शीघ्र उचित आवश्यक निर्देश जारी कर अनुग्रहित करेंगे।

भवदीय
(शरद जैन)
राष्ट्रीय महामंत्री
email: info@channelmahalaxmi.com