द्रोणागिरी सिद्ध क्षेत्र – सादे आठ करोड़ मुनियों ने निर्वाण प्राप्त किया – दर्शनीय 3 गुफाएं, 36 चरण पादुका , तलहटी में 4 मंदिर व पहाड़ी पर 35 मंदिर

0
1942

29 मार्च 2022//चैत्र कृष्णा दवादीशी /चैनल महालक्ष्मीऔर सांध्य महालक्ष्मी/
श्री दिगंबर जैन सिद्ध क्षेत्र दोणगिरि /लघु सम्मेद शिखर ग्राम सेंधपा तहसील बड़ा मलहरा जिला छतरपुर मध्य प्रदेश सिद्धायतन दोनों जगह आवास एवं भोजन की उत्तम व्यवस्था, यहां से बड़ा मलहरा 7, छतरपुर 57 धुवारा 23 किलोमीटर पर है

द्रोणागिरी सिद्ध क्षेत्र में 3 गुफाएं, 36 चरण पादुका , तलहटी में 4 मंदिर व पहाड़ी पर 35 मंदिर है । क्षेत्र से गुरुदत्त मुनि सहित सादे आठ करोड़ मुनियों ने निर्वाण प्राप्त किया है। पर्वत पर भव्य त्रिकाल चौबीसी है ।

पर्वत के पास दो कुंड है ।क्षेत्र के दोनों और 2 नदियां बहती है । ग्राम में मूलनायक भगवान आदिनाथ की संवत 1548 की प्रतिमा है । गुरुदत्त निवार्ण गुफा, कांच मंदिर, त्रिकाल चौबीसी मंदिर , मान स्तंभ एवं संग्रहालय दर्शनीय है ।

संपर्क सूत्र- महामंत्री 9425144006, श्री पंकज जैन 975 3456 868
– संजय नीलु जैन