मतगणना पूरी तरह से कम्प्यूटरीकृत , न्यूनतम मानवीय हस्तक्षेप, पूर्ण पारदर्शिता के साथ – राजस्थान जैन सभा के कार्यकारिणी समिति के सदस्यों के चुनाव संपन्न

0
759

14 मार्च/फाल्गुन शुक्ल एकादिशि /चैनल महालक्ष्मीऔर सांध्य महालक्ष्मी/

जयपुर – जैन समाज की प्रदेश स्तरीय पंजीकृत प्रतिनिधि संस्था राजस्थान जैन सभा जयपुर के 7 कार्यकारिणी सदस्यों के चुनाव, चुनाव अधिकारी अनिल जैन(रिटा० आईपीएस) एवं महेश काला(एडवोकेट) के निर्देशन में सी-स्कीम के महावीर स्कूल प्रांगण में संपन्न हुए ।

चुनाव संयोजक योगेश टोडरका ने बताया कि कुल 27405 मतदाताओं में से केवल 6356मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया । मतदान के तुरंत बाद मतगणना की गई एवं परिणामो की घोषणा कर दी गई । चुनाव सह संयोजक मनीष वैद, राकेश छाबड़ा,व निर्मल कासलीवाल को बनाया गया था ।

चुनाव अधिकारी अनिल जैन तथा महेश काला ने बताया कि चुनाव में 13 प्रत्याशी मैदान में थे, जिसमें से सात प्रत्याशी चुने गए। इनमें विनोद जैन ‘कोटखावदा’ ‘सुभाष चन्द जैन, अनिल छाबड़ा, भानू कुमार जैन, जिनेन्द्र कुमार जैन, सुभाष कुमार बज, राकेश गोधा को निर्वाचित घोषित किया गया ।जैसे ही परिणामों की घोषणा की गई। उपस्थित समर्थकों ने
जीते हुए सातों उम्मीदवारों को मालाओं से लाद दिया। ढोल नगाड़े बजने लग गये। विजय जुलूस के साथ सभी समर्थक एवं विजेता नाचते गाते ढोल के साथ मंच तक पहुँचे ।
सभा अध्यक्ष कमल बाबू जैन तथा महामंत्री प्रदीप जैन ने बताया कि मतदान के तुरंत बाद देवेन्द्र अजमेरा, अजय गुप्ता “परिणाम ,सिविल लाइंस
OMR टेक्नोलॉजी” द्वारा मतगणना पूरी तरह से कम्प्यूटरीकृत की गई थी और इसमें न्यूनतम मानवीय हस्तक्षेप किया गया था। मतगणना को पूर्ण पारदर्शिता के साथ किया गया तथा लाइव स्क्रीन पर दिखाया गया ।

इससे पूर्व प्रातः णमोकार महामंत्र के सामूहिक उच्चारण के बाद ठीक 9.00 बजे मतदान शुरु कर दिया गया। इस मौके पर राजस्थान जैन सभा जयपुर के पूर्व अध्यक्ष महेन्द्र कुमार पाटनी, अध्यक्ष कमल बाबू जैन, महामंत्री प्रदीप जैन सहित अन्य पदाधिकारी, कार्यकारिणी सदस्य एवं बड़ी संख्या में राजस्थान जैन सभा जयपुर के सदस्य उपस्थित थे।