प्रधानमंत्री नहीं आयेंगे, तो 26 का कार्यक्रम स्थगित, ऐसा नहीं होगा ,26 को ही कार्यक्रम होगा , PM आएं या नहीं

0
238

21 नवंबर 2023 / कार्तिक शुक्ल नवमी /चैनल महालक्ष्मी और सांध्य महालक्ष्मी / शरद जैन/EXCLUSIVE

दो साल से भी लंबे समय से इस तीर्थंकर महावीर स्वामी जी के 2550वें निर्वाण कल्याणक महामहोत्सव वर्ष की शुरुआत प्रधानमंत्री महोदय के कर कमलों से कराने की तैयारी चल रही थी और संस्कृति मंत्रालय के साथ , जैसा बताया गया, उनके तत्वाधान में 26 नवंबर को इंदिरा गांधी इंडोर स्टेडियम, दिल्ली में एक बहुत बड़े कार्यक्रम की आचार्य श्री प्रज्ञसागर जी मंगल आशीर्वाद व प्रेरणा से होने जा रहा था ।

कार्यक्रम की तिथि से 10 दिन पहले ही, इस कार्यक्रम के संयोजक सत्य भूषण जैन जी ने इसकी स्थगित होने की सूचना दी। स्थगन के कारणों को पचाना मुश्किल ही नहीं समझ के बाहर था। वह वजन नहीं दिखा, जिससे समाज संतोष कर ले, सोचकर जैन समाज को बड़ा झटका लगा।

फिर आज समाज में एक कमेटी, प्रमुख संघ आगे बढ़ गया कि जैनों को शर्मसार नहीं होंने देंगे। कार्यक्रम 26 तारीख को ही होगा , उसमें प्रधानमंत्री जी की उपस्थिति हो या ना हो पाए , कार्यक्रम स्थल अगर वह निरस्त हो गया है, तो दूसरा ऐतिहासिक स्थल क्यों ना चुन लिया जाए, पर 108 दिगंबर संतो की उपस्थिति में ,जो उद्घोष किया गया है ,उसे किसी भी हालत में जरूर पूरा करेंगे और जब किसी बात को ठान लिया जाता है तो, उसे पूरा होने में देर नहीं लगती ।

अब 26 को ही होगा इसकी पूरी जानकारी चैनल महालक्ष्मी आज मंगलवार 21 नवंबर को रात्रि 8:00 बजे के अपने एपिसोड नंबर 2251 में देगा कि कहां पर, कौन, कब, करवाने की शुरुआत कर रहा है , क्योंकि जैन समाज वह समाज है, जो हमेशा सबके साथ सहयोग करता आया है, देता आया है और उसके लिए भी अगर कोई बड़े नेता समय ना निकल पाए, तो जैन समाज तब भी, उसी रूप में, बड़े स्तर पर, कार्यक्रम करने के लिए, छोटे सी अवधि पर भी तैयार रहेगा ।

देखिएगा जरूर, इस जानकारी के लिए , आज मंगलवार, 21 नवंबर को, रात्रि 8:00 बजे के विशेष एपिसोड नंबर 2251 को।
हां इस कार्यक्रम में सभी बड़े संघ ससंघ उपस्थित होंगे जिम आचार्य श्री सुनील सागर जी , आचार्य श्री विशुद्ध सागर जी, आचार्य श्री अनेकांत सागर जी, आचार्य श्री श्रुतसागर जी, आचार्य श्री प्रज्ञसागर जी, आचार्य श्री सौभाग्य सागर जी, आचार्य श्री अतिवीर जी, आचार्य श्री निर्भय सागर जी आदि अनेक और संत भी इसमें शामिल होंगे। बस तारीख नोट कर लीजिए , 26 नवंबर, रविवार को, आपको इस कार्यक्रम में सपरिवार आना है।