2020 अलविदा, तारीखों में क्या दिखा? Part-1 जनवरी से  जून 2020

0
529

बीत गया अनोखा 2020, खट्टी-मीठी यादों को समेट कर, नये 2021 की खुशियों में, सान्ध्य महालक्ष्मी, आपके लिये कोरोना वर्ष के रूप में इतिहास में दर्ज हुए 2020 की जैन समाज के लिये तिथि अनुसार घटनाक्रम को संकलित करके लाया है, ऐसा संकलन आपको कही और नहीं मिलेगी, पढ़िये कुछ अच्छे-बुरे क्षण –

जनवरी 2020

5 – शक्तिनगर (दिल्ली) चौक का नामकरण महावीर चौक रखा गया

8 – पारसनाथ पर्वत के पूर्व दक्षिणी छोर के जंगलों से 20 किलो विस्फोटक बरामद

8 – सदलखा (कर्नाटक) से 65 लोग साइकिलों से शिखरजी पहुंचे

9 – श्री मेजर मुनि महाराज का देवलोकगमन

13 – आर्यिका श्री प्रत्यक्षमति माताजी व आर्यिका श्री सुभावमति माताजी का देवलोकगमन

17 – टोंक, माणक चौक मंदिर में चोरी

19 – मुनि मार्दवनंदी जी का कुंथुगिरि में समाधिमरण

20 – उदयपुर में मुनि श्री समाधिसागरजी की समाधि

20 – आचार्य श्री सुनील सागरजी ने दी बांसवाड़ा में दी – तीन जैनेश्वरी दीक्षायें

26 – स्नेहा जैन ने ली जींद में जैनेश्वरी दीक्षा

29 – कुंथुगिरि में मुनि श्री विजयनंदी जी की समाधि

29 – देवास के अल्कापुरी जैन मंदिर में चोरी

29 – कोलकाता में तस्करी कर बाहर ले जाई जा रही जैन प्रतिमा बरामद

29 – मोहनखेड़ा (झाबुआ) के जैन म्यूजियम से चोरी

30 – आ. श्री वर्धमान सागरजी ने दी जैनेश्वरी दीक्षायें

फरवरी 2020

1 – इटावा में आचार्य श्री सौभाग्य सागरजी ने मुनि श्री सुरत्न सागरजी को आचार्य पद पर आरोहित किया और इतिहास में पहली बार पिता-पुत्र आचार्य जोड़ी बनी

1 – सूरत में तीन जगहों पर 100 मुमुक्षओं को दीक्षायें प्रदान की गई

3 – सोनागिरि मन्दिर से चोरी

7- बुढ़ाना के अटाली गांव मन्दिर में चोरी

8 – गोवा के भगवान महावीर वाइल्ड लाइफ सेन्चुरी के मुख्य गेट पर लगी महावीर स्वामी की प्रतिमा खण्डित की गई

8 – बंधा जी में देश के पहले रजत मंदिर का शिलान्यास

8 – जयपुर किशनपोल बाजार के मंदिर में चोरी

10 – मुनि श्री विश्वमित्र का समाधिमरण

12 – मुनि श्री आर्जव सागरजी का बांसवाड़ा में समाधिमरण

13 – मुनि श्री अनमोल सागरजी की ईडर में समाधि

21 – कानपुर के जनरल गंज में मुनि श्री सुरत्न सागर व बांसवाड़ा में मुनि श्री सुस्थिर सागरजी की समाधि हुई

21 – सरूरकलां (बागपत) के नेमिनाथ मंदिर पर बिजली गिरी

22 – ईडर गढ़ (गुजरात) खुदाई में भगवान के पीछे का परिकर मिला 

मार्च 2020

2- दिल्ली के पावर, हेल्थ मंत्री सत्येन्द्र जैन ने महावीर स्वामी को साक्षी मानकर मंत्रीपद की शपथ ली

2 – बरबास के जैन मंदिर में चोरी

4 – बैंक एन्क्लेव (दिल्ली) जैन मंदिर में चोरी

5 – संसद भवन में 38 जैन साधु-साध्वी पहुंचे व मंत्रियों से चर्चा की

6 – तंजावूर से दो माह पहले लूटी 22 मूर्तियां बरामद

16 – साध्वी मृगनयना जी व महासती सिद्धदया का देवलोकगमन

17 – शिवपुरी (एमपी) में खुदाई में 850 वर्ष प्राचीन आदिनाथ प्रतिमा मिली

18 – साध्वी श्री रत्नश्रुति का ट्रेन एक्सीडेंट से उधवाड़ा में कालधर्म

24 – मुनि श्री वीर सागर का इटावा में देवलोकगमन

24 – प्रधानमंत्री द्वारा लॉकडाउन की घोषणा के बाद संतों का विहार रुक गया, और पहली बार सभी मन्दिरों – तीर्थों के कपाट बंद किए गये

25 – अहमदाबाद में मुनि श्री शासनचन्द्र सागरजी का हृदयगति रुकने से कालधर्म

26 – धारा 370 हटने के बाद जम्मू कश्मीर हाईकोर्ट के पहले जज रजनीश ओसवाल जैन जी बने

30 – कोल्हापुर में मुनि श्री स्वभाव सागरजी का समाधिमरण

अप्रैल 2020

19 – मुनि श्री सुहृदय सागरजी का प्रतापगढ़ में तथा आर्यिका श्री सुदिव्य माताजी का अहमदाबाद में देवलोकगमन

20 – धौलपुर (राज.) ओरी के गांव भोजपुर में टीले की खुदाई में आदिनाथ जिनबिम्ब प्राप्त हुये (258)

21 – गुजरात के ईडर के पास दावड़ गांव के एक मकान की खुदाई में 42 मूर्तियां मिलीं

23 – तमिलनाडु के उथिरामेरूर में मकान के पीछे झाड़ियों में 10वीं सदी की महवीर प्रतिमा मिली

25 – एम.पी. के धार जिले के राजगढ़ में माही नदी के पास खुदाई में 13वीं सदी की महावीर स्वामी की प्रतिमा प्राप्त हुई।

27 – बिजौलिया के नालवा की पुलिया के पास 6 प्रतिमायें मिली।

30 – गुजरात के मुख्यमंत्री ने कच्छ के तूणा पोर्ट से जिंदा भेड़ बकरियों के एक्सपोर्ट पर रोक लगाने की घोषणा की 

मई 2020

3- अलवर रैणी की नसियां में तूफान से गिरे पण्डाल के गिरने से, चातुर्मास कर रहे आचार्य श्री संयम सागरजी, बाल-बाल बचे।

4 – सतना (एमपी) के उचंहेरा तहसील के खोह गांव में जमीन को बराबर करते समय पार्श्वनाथजी की खंडित प्रतिमा मिली

6 – आचार्य सूर्य सागर पर फेसबुक पोस्ट के कारण प्राथमिकी दर्ज हुई

7 – शिखरजी पारसनाथ टोंक पर वज्रपात होने से टोंक के शिखर पर ध्वज दण्ड के पास दरार आ गई

7 – जयपुर फागी परिक्षेत्र के डाकिया गांव जैन मंदिर में चोरी

10 – जैनों द्वारा बनाया जा रहा जैन फूड्स, बस इसी पर प्राथमिकी दर्ज कर जैन बंधु की गिरफ्तारी

12 – करवर में मकान की नींव की खुदाई में भगवान बाहुबली की मूति निकली

21 – भरतपुर के गांव सिरस में जैन मंदिर में चोरी

25 – दिल्ली के सुशील आश्रम में 93 वर्षीय श्री कस्तूर मुनि जी का कालधर्म

27 – कोचिकरपट्टी (तमिलनाडु) में खुदाई के दौरान आदिनाथ भगवान की प्रतिमा मिली

28 – श्री सुमेरु जी महाराज का सदर बाजार जैन स्थानक में देवलोकगमन

29 – सिंहोनिया (मुरैना) के श्री शांतिनाथ मंदिर में तूफान से मानस्तम्भ क्षतिग्रस्त

31 – देश-विदेश में 112 करोड़ बार नवकार मंत्र जाप किया गया

जून 2020

3 – खरगौन (एमपी) में ऊन में खुदाई के दौरान 800 वर्ष प्राचीन पारस प्रतिमा मिली

10 – उपवर्तिनी महासती श्री प्रवीण कुमारी जी का कालधर्म

11 – हिण्डौन से कथित संत सुकुमाल नंदी गिरफ्तार, आपत्तिजनक सामग्री बरामद

12 – थंजाबूर – कालीमेडू – बुरालपुर रोड (तमिलनाडु) में तीर्थंकर प्रतिमा मिली

13 – करीमनगर (तेलांगना) गंगाधर मंडल में एक किसान के खेत से महावीर स्वामी की प्रतिमा मिली। तीन साल पहले यहीं से पारसप्रभु की प्रतिमा मिली थी

14 – सागर (एमपी) खुरई के गुरुकुल लालमंदिर में आकाशीय बिजली से मानस्तम्भ क्षतिग्रस्त

19 – लॉस वेगास (अमरीका) के एक बड़े होटल में जैन प्रतिमाओं से दुर्व्यवहार सामने आया

21 – इन्दौर के राजेन्द्र नगर थाना क्षेत्र के आवास टाउनशिप दि. जैन मंदिर में चोरी

23 – ईडर में संत राजतिलक सागर व कल्याण सागर को व्याभिचार आरोप में हिरासत में लिए, शिकायत 03 जनवरी को दर्ज की गई थी

24 – लाकडाउन के बाद, श्रवणबेलगोल में भगवान बाहुबली के दर्शन पुन: शुरू

25 – लाकडाउन के बाद पहली मुनि दीक्षा आ. श्री निर्भय सागरजी द्वारा मुनि श्री गुरुदत्त सागर को कुंडलपुर में दीक्षा दी

26 – ऋषभ विहार (दिल्ली) में संथारा के बाद 98 वर्षीय उपप्रवर्तक श्री ओममुनि जी महाराज का देवलोकगमन

26 – गोरेगांव (मुम्बई) में 19 वर्षीय बालमुनि श्री राजरत्न विजय जी का देवलोकगमन हो गया

30 – मुनि सूपज्यसागरजी का मदुरै में समाधिमरण

30 – लाल मंदिर (दिल्ली) में 92 वर्षीय आ. श्री करुणामति माताजी का समाधिमरण