106 टेस्ट में 3503 रन बल्ले से और 537 विकेट लेने के बाद, वनडे के 116 मैच में 156 विकेट और T20 के 65 मैचों में 72 विकेट लेकर, गाबा टेस्ट के पांचवें दिन जब बारिश ने मैच धो दिया, तो अश्विन ने भी अपने क्रिकेट इतिहास की अंतरराष्ट्रीय स्तर पर संन्यास की घोषणा करदी।